Advertisment

MP Weather : दो दिन बाद 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, ग्वालियर-चंबल संभाग सहित इन पांच शहरों में घने कोहरे का अलर्ट

MP Weather : दो दिन बाद 2 डिग्री तक गिरेगा पारा, ग्वालियर-चंबल संभाग सहित इन पांच शहरों में घने कोहरे का अलर्ट mp-weather-mercury-will-fall-by-2-degrees-after-two-days-dense-fog-alert-in-these-five-cities-including-gwalior-chambal-division-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update Today : अगले दो दिनों में 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, क्या कहता है आईएमडी का पूर्वानुमान

भोपाल। MP Weather : एमपी में तीन दिनों ठंडे पड़े सर्दी के तेवर एक बार फिर बढ़ने वाले हैं। bansal news जी हां मौसम विभाग की मानें तो 16 जनवरी mp hindi news से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज होने लगेगी। इतना ही नहीं 15 जनवरी यानि रविवार को शहर के तीन संभाग सहित 5 जिलों में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया गया है।

Advertisment

मौसम विभाग ने पाला पड़ने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं कई जिलों में शीत लहर और कोहरे की चेतावनी जताई गई है। मौसम विभाग ने 16 और 17 जनवरी को तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।

बीते 24 घंटे का हाल —
बीते 24 घंटे के सबसे कम यानि न्यूनतम तापमान की बात करें तो रायसेन में 7.8, भोपाल में 8.4 और धार में 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है। शहडोल को छोड़ दें तो भोपाल और उज्जैन जिलों में न्यूनतम पारा गिरा है। बाकी शेष संभागों में विशेष परिवर्तन नहीं देखने को मिला है।

मकर संक्रांति पर कैसा हो राजधानी का मौसम —
भोपाल और आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो 15 जनवरी को सुबह इन स्थानों का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तो अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। तो वहीं हवाओं की बात करें तो हवाओं की गति 16 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है।

Advertisment

मौसम विभाग ने किया अलर्ट —
प्रदेश ठंड के बढ़ते ही हार्ट के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अस्पतालों में हार्ट अटैक से मौत के आंकड़े भी बढ़ते नजर आ रहे है। हाल ही में उज्जैन में भी सड़क पर रहने वाले तीन भिखारियों की ठंड के चलते मौत हो गई है। इस बात का खुलासा डॉक्टर्स ने पीएम करने के बाद किया था। जिसके चलते मोसम विभाग ने इसे लेकर चेतवानी भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा से पीड़ित मरीजों को ठंड के कारण बाहर न निकले तो ही बेहतर होगा।

publive-image

weather update mp weather Today Weather mp breaking bhopal mausam mp cold mp weahter forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें