Advertisment

MP Weather : एमपी में उछला पारा, दो दिन बाद गिरेगा, फिर बढ़ेगी सर्दी

MP Weather : एमपी में उछला पारा, दो दिन बाद गिरेगा, फिर बढ़ेगी सर्दी mp-weather-mercury-rises-in-mp-will-fall-after-two-days-then-cold-will-increase-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forecast Today : तीन दिन रहेगी राहत, फिर शुरू होगा ठंड का दौर

भोपाल। (MP Weather News) मौसम में बदलावा निरंतर जारी है। शुक्रवार को तो दोपहर में चिलचिलाती धूप और सूरज के तीखे तेवर लोगों को अच्छी खासी गर्मी का अहसास दिला रहे थे। तो वहीं सुबह शाम की ठंड गुलाबी ठंड महसूस करा रही है। मौसम विभाग ने पहले 11 और 12 फरवरी को एमपी में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जारी कर दिया था। यही कारण है कि जहां बीते दिन एमपी के हिल स्टेशन यानि पचमढ़ी में पारा 4.4 दर्ज हुआ था वो शुक्रवार को बढ़त के साथ 7.6 डिग्री पर पहुंच गया है। हालांकि कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के आसपास तो कई जिलों में ये 30 के पास पहुंच गया है। आज और कल के बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।

Advertisment

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल —
आईएमडी के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में पारा 10 डिग्री के पास तो करीब 40 जिलों में पारा 30 के करीब दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान वाले क्षेत्रों की बात करें तो सर्वाधिक न्यूनतम तापमान रीवा और मलाजखंड में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं प्रदेश के 5 जिलों में तापमान 34 डिग्री तक दर्ज किया गया है। आपको बता दें प्रदेश के 52 जिलों में से 49 से ज्यादा जिले ऐसे है। जहां पर पाा 30 डिग्री से ज्यादा तो पहुंच गया है।

सबसे अधिक तापमान वाले यानि गर्म जिलों की बात करें तो मंडला ऐसा जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। तो वहीं दमोह में 34.5 डिग्री, खरगोन 34 डिग्री, राजगढ़ 33.5 डिग्री और उमरिया में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बड़े शहरों का हाल

भोपाल में एक दिन पहले दर्ज किया गया अधिकतम तापमान पारा 29.8 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 32.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। तो वहीं इंदौर में 31.9 डिग्री, ग्वालियर में 32.3 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। ये सभी शहर ऐसे हैं जहां एक दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल आया है। भोपाल में न्यूनतम पारा 12.4 डिग्री, ग्वालियर में 11.8, इंदौर में 15 और जबलपुर में 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

publive-image

mp weather weather today mp weather mp weather forcast mp cold mp summer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें