MP Weather Update: एमपी के कई शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं. गुरुवार को भी ज्यादातर शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा. राजधानी भोपाल में भी सीजन का सबसे गर्म दिन गुरवार को रहा. मालवा-निमाड़ और ग्वालियर-चंबल इलाके भी खूब तपे. अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है.
बीते 24 घंटे ऐसा रहा मौसम
गुरुवार को प्रदेश में गुना सबसे गर्म शहर रहा. यहां रिकॉर्ड तापमान 46.6 डिग्री पहुंचा. राजधानी में भी अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री रहा. इसके साथ कई शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा. इंदौर में 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ 44.5 डिग्री पारा पहुंच गया. राजगढ़ में 46.3 डिग्री, नीमच में 46.1 डिग्री और रतलाम, खंडवा सिहोर में तापमान 45 डिग्री रहा.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग (MP Weather Update) के अनुसार 24-25 मई से पूरे प्रदेश में तेज गर्मी के साथ लू चलने के भी आसार हैं. इन दो दिनों में लोगों को भीषण लू परेशान करेगी. वहीं कई इलाकों में भीषण गर्मी के साथ आंधी और हल्की बारिश भी हो सकती है. बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
ये सिस्टम एक्टिव
एमपी में इस समय राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं के घेरे के साथ बनी ट्रफ लाइन के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा बंगाल और अरब सागर की खाड़ी से आ रही नमी से बादल बन रहे हैं. जिस वजह से कहीं बारिश देखी जा रही है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के हिस्से में भी निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है. जिससे उमस बढ़ रही है.
इन जिलों में बारिश
राजगढ़, मुरैना, श्योपुरकलां, छत्तरपुर,बड़वानी, अशोकनगर, नीमच, शिवपुरी, टीकमगढ़ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जबकि मंदसौर और उमरिया में रात के समय भी गर्म हवाएं चलने के आसरा हैं. डिंडोरी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, बैतूल, अनुपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, दमोह, सागर में दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. इन जिलों में शाम के समय कहीं कहीं आंधी और बारिश होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें: जल्द ही ससुर बनने वाले हैं पूर्व CM Shivraj, जानें कौन हैं छोटे बेटे कुणाल की जीवन संगिनी?