Advertisment

नौतपा से पहले गर्मी के तीखे तेवर: 24-25 मई से पूरा MP लू की चपेट में, ग्वालियर, चंबल-निमाड़ सबसे गर्म; जानें मौसम के हाल

MP Weather Update: एमपी में गर्मी का सितम जारी है. दतिया प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा. दतिया फिर सबसे गर्म शहर

author-image
Rohit Sahu
नौतपा से पहले गर्मी के तीखे तेवर: 24-25 मई से पूरा MP लू की चपेट में, ग्वालियर, चंबल-निमाड़ सबसे गर्म; जानें मौसम के हाल

हाइलाइट्स

  • 24-25 मई से पूरा MP लू की चपेट में
  • नौतपा से पहले गर्मी के तीखे तेवर
  • ग्वालियर, चंबल-निमाड़ सबसे गर्म
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में नौतपा से पहले ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं। आपको बता दें कि 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहेगा। ग्वालियर, चंबल-निमाड़ में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है।

वहीं दतिया प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर रहा। प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 40 के पार पहुंच गया है। उत्तरी मध्य प्रदेश में लू भी चल रही हैं। आज मंगलवार को भी कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अलग-अलग मौसम प्रणालियों की वजह से तपिश बनी हुई है।

उधर बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी आने की वजह से कहीं कहीं हल्की बौछारें भी हो रही हैं। सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच पचमढ़ी में 0.9 एवं सागर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

Advertisment

दतिया लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म शहर

रविवार को दतिया में 47.7 डिग्री तापमान पहुंच था। इसके बाद सोमवार को भी दतिया में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा। सोमवार को दतिया प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा।

वहीं प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 43 से 46.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

Advertisment

इन जिलों में बारिश के आसार

IMD के अनुसार प्रदेश के अशोकनगर, बैतूल, दमोह, सिवनी और छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, पेंच, पन्ना, सतना जिले में धूल भरी आंधी चल सकती है। इन जगहों में कही कहीं बारिश और ओले गिरने के भी आसार हैं। इस दौरान 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

वहीं शिवपुरी जिले में बिजली गिरने के साथ हल्की गरज-चमक बारिश होने की संभावना है। आज ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में लू के आसार हैं।

वहीं  भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

इन सिस्टमों की वजह से तपिश

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना है।

इस चक्रवात से लेकर पश्चिमी विदर्भ तक एक द्रोणिका बनी है। इन सभी मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी है। जिससे तपिश बरकरार है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: Congress का मंथन…भविष्य पर चिंतन, Kamalnath ने कहा ‘इस बार आएगा अच्छा परिणाम’

Advertisment
चैनल से जुड़ें