Advertisment

MP के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश: मालवा-निमाड़ में ऑरेंज-यलो अलर्ट; जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: MP के इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश: मालवा-निमाड़ में ऑरेंज-यलो अलर्ट; जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम

author-image
Rohit Sahu
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई शहरों में अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश के आसार, 35 जिलों में बारिश का अलर्ट

हाइलाइट्स

  • कई जिलों  में गरज-चमक के साथ बारिश
  • मालवा-निमाड़ में ऑरेंज-यलो अलर्ट
  • नॉर्थ वेस्ट के ऊपर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय
Advertisment

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इस समय कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं. जिसके कारण प्रदेश भर में अभी बारिश ओलों का दौर जारी है. अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है.

बीते कल यानी रविवार को शिवपुरी में ओले गिरे, वहीं बैतूल में आसमानी बिजली गिरी और छिंदवाड़ा में तेज बारिश हुई. भोपाल और धार में रात भर बारिश होती रही. आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789850501149835709

स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के लिए एमपी में बारिश के लिए स्ट्रांगे सिस्टम सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मैहर, रीवा और सीधी में ओले गिर सकते हैं.

Advertisment

इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. इसके साथ ही शिवपुरी, ओरछा (निवाड़ी), टीकमगढ़ में हल्की बारिश हो सकती है. खजुराहो, पन्ना, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और डिंडौरी में भी बूंदाबांदी हो सकती है.

ये सिस्टम बारिश के लिए जिम्मेदार

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी आ रही है. नॉर्थ वेस्ट के ऊपर भी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय है. उत्तर भारत में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है.

इसके साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने का दौर चल रहा है. ऐसा ही मौसम अगले 3 दिन तक रहेगा. इसके बाद 15 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा. 15 मई के बाद प्रदेश तेज गर्मी और हीट वेव का असर रहेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हादसा या हत्या:1 दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ता सरपंच पति से हुआ था विवाद, अब स्कार्पियो ने बाइक सवारों को रौंदा, 4 की मौत

आज ऐसा रहेगा मौसम

सोमवार को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले-बारिश का अलर्ट है.

वहीं, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर में 50 से 60 Km प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं.  सतना, अनूपपुर, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें