भोपाल। बीते दो दिनों से मौसम Mp Weather में एक बार फिर बदलाव हुआ है। बुधवार दोपहर से अचानक आसमान में बादलों का डेरा छाने लगा। इसी के साथ ये सिलसिला जारी है। हालांकि शुक्रवार को भी सुबह 7:30 हल्की सी बूंदाबांदी भी हुई। अगले 24 घंटों के तापमान की बात करें तो प्रदेश के नर्मदापुरम, खंडवा और खरगौन में मौसम विभाग ने लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं नीमच, मंदसौर, राजगढ़, आगर, गुना, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है।
गुरुवार को सबसे गर्म रहा खंडवा —
बीते 24 घंटों की बात करें तो खंडवा में सर्वाधिक तापमान यानि 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा। भोपाल ग्वालियर और इंदौर संभाग के जिलों में तापामान सामान्य से अधिक रहा।
इन जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार —
नीमच
मंदसौर
राजगढ़
आगर
गुना
टीकमगढ़
निवाड़ी