Advertisment

एमपी में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट: आधे से ज्यादा प्रदेश में कोल्ड वेव, इंदौर-भोपाल में दिन में लुढ़का पारा

MP Weather Update: एमपी में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड का अलर्ट, आधे से ज्यादा प्रदेश में कोल्ड वेव, इंदौर-भोपाल में दिन में लुढ़का पारा

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Update

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार 5वें दिन शुक्रवार को भी शीतलहर (Cold Wave) चल रही है। प्रदेश के 28 से ज्यादा जिलों में लोग कड़ाके की सर्दी से ठिठुरते नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन और कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, नीमच, मंदसौर, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, कटनी, शहडोल, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर और शिवपुरी में सर्द हवाएं चल रही हैं। अभी इनसे राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।

पचमढ़ी में दिन का पारा 20.2 डिग्री रहा

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन में पचमढ़ी में 20.4 डिग्री, भोपाल में 22 डिग्री, इंदौर में 22 डिग्री, बैतूल में 22.5 डिग्री, धार में 22.8 डिग्री, गुना में 24.1 डिग्री, ग्वालियर में 24.2 डिग्री, रायसेन में 22.4 डिग्री, रतलाम में 23.2 डिग्री, शिवपुरी में 24 डिग्री, उज्जैन में 23 डिग्री, जबलपुर में 23.3 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.2 डिग्री, नौगांव में 24.5 डिग्री, रीवा में 23 डिग्री, सागर में 24.6 डिग्री, सतना में 24.3 डिग्री, सीधी में 21.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 23.1 डिग्री, उमरिया में 24.1 डिग्री और मलाजखंड में 21.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिसंबर में सर्दी का ट्रेंड बदला, पहले पखवाड़े में ही कड़ाके की ठंड

इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल के रिकॉर्ड के मुताबिक दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है, लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भोपाल और इंदौर की रात तो पिछले 2 साल में सबसे ठंडी रही है, यानी दिसंबर की ठंड का रिकॉर्ड टूट गया है।

Advertisment

नवंबर में भी सर्दी तोड़ चुकी रिकॉर्ड

नवंबर में भी सर्दी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। भोपाल में इस बार 36 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में भी पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा। अब दिसंबर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

एमपी में कड़ाके की सर्दी पड़ने के 2 कारण

आईएमडी के मुताबिक 'उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही है। इस वजह से ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।' इसकी दो वजह हैं-

पश्चिम-उत्तर भारत में 12.6 किमी की ऊंचाई पर 278 किमी/घंटे की गति से सब ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं। हवा की ऊंचाई कम होगी या रफ्तार तेज होगी, तो ठंड का असर और बढ़ जाएगा।

Advertisment

उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और निकटवर्ती क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से बर्फ पिघल रही है। इस वजह से भी ठंडी हवाएं चल रही हैं।

पचमढ़ी सबसे ठंडा, भोपाल की रातें भी बेहद ठंडी

मध्यप्रदेश में लगातार पांचवीं रात कड़ाके की ठंड रही। प्रदेश का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 7.8 डिग्री, इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 7 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में पारा 6.1 डिग्री रहा। रायसेन, राजगढ़, उमरिया में तापमान 5 डिग्री से कम रहा। वहीं, खजुराहो, रीवा, नौगांव, टीकमगढ़, मंडला, सतना, सागर में 7 डिग्री से नीचे रहा।

28 जिलों में शीत लहर, भोपाल, ग्वालियर में भी चली कोल्ड वेव

प्रदेश के 28 जिलों में गुरुवार को शीतलहर का असर देखने को मिला। भोपाल, जबलपुर में भी ठंडी हवाएं चलीं। नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी असर देखा गया। कुछ जिलों में कोल्ड डे की स्थिति भी रही। यही स्थिति आगे कुछ दिन और रहने वाली है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, 'गुरुवार को बालाघाट के मलाजखंड में पारा 22.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 23.8 डिग्री, रीवा में 23.7 डिग्री, नौगांव में 24 डिग्री, नरसिंहपुर में 23.4 डिग्री, बैतूल में 24.8 डिग्री, पचमढ़ी में 23.6 डिग्री, रायसेन में 23 डिग्री, रतलाम में 24.6 डिग्री, शिवपुरी में 24 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 23.4 डिग्री, इंदौर में 24.8 डिग्री, ग्वालियर में 23.9 डिग्री, उज्जैन में 26 डिग्री, जबलपुर में 25.6 डिग्री रहा।

एमपी के बड़े शहरों में दिसंबर का ट्रेंड

भोपाल में 3.1 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका तापमान

भोपाल में दिसंबर में दिन-रात ठंड और बारिश का ट्रेंड रहा है। 10 में से पिछले 5 साल से भोपाल दिसंबर में भीग रहा है। आधा से पौन इंच तक बारिश हो गई। इस बार भी बारिश होने के आसार हैं। 11 दिसंबर 1966 की रात में पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया था। यह अब तक का ओवरऑल रिकॉर्ड है। 3 साल पहले 2021 में पारा 3.4 डिग्री पहुंच चुका है।

इंदौर में 5 से 8 डिग्री के बीच रहा पारा

इंदौर में दिसंबर में रात का तापमान 5 से 8 डिग्री के बीच रहता है। पिछले साल तापमान 10.1 डिग्री तक पहुंच गया था। 10 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन में पारा 28 से 31 डिग्री के बीच ही रहता है। इस महीने इंदौर में बारिश भी होती है। पिछले 4 साल से दिसंबर में बारिश हो रही है।

Advertisment

31 दिसंबर 2015 को दिन का सर्वाधिक तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। 27 दिसंबर 1936 की रात में टेम्प्रेचर 1.1 डिग्री रहा था। सर्वाधिक कुल मासिक बारिश वर्ष 1967 को 108.5 मिमी यानी 4.2 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक 53 मिमी यानी 2.1 इंच बारिश 17 दिसंबर 2009 को हुई थी।

ग्वालियर में सबसे ज्यादा सर्दी

ग्वालियर में फिलहाल दिन और रात में ठंड सता रही है। पिछले 10 साल में यहां अधिकतम तापमान 26.2 से 31.6 डिग्री तक रह चुका है। वहीं, रात में पारा 1.8 से 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। 6 दिसंबर 2006 को दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। 26 दिसंबर 1961 को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री पहुंचा था। वर्ष 1997 में कुल मासिक बारिश 106.6 मिमी यानी 4.1 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 13 दिसंबर 2013 को 32.1 मिमी यानी 1.2 इंच हुई थी।

जबलपुर में दिसंबर में बारिश का ट्रेंड

जबलपुर में दिसंबर में बारिश होने का भी ट्रेंड है। 28 दिसंबर 1960 को दिन का तापमान 33.2 डिग्री पहुंच चुका है। 28 दिसंबर 1902 की रात में रात का तापामन 0.6 डिग्री रहा था। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। वर्ष 1885 को सर्वाधिक मासिक बारिश 125 मिमी यानी 4.9 इंच हुई थी। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 68.1 मिमी यानी 2.6 इंच 16 दिसंबर 1885 को हुई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: रीवा अस्पताल में अजीबो-गरीब हालात: डिलीवरी डेट के बाद दी सोनोग्राफी की डेट, पति बोला-3 दिन से परेशान हो रहा हूं

उज्जैन में भी सता रही ठंड

उज्जैन में दिन का औसत तापमान 28.2 डिग्री और रात में 9.4 डिग्री है। इस महीने औसत 4.6 मिमी बारिश होती है। पिछले पांच साल से उज्जैन में दिसंबर में बारिश हो रही है। 18 दिसंबर 2002 को दिन में टेम्प्रेचर 34.9 डिग्री पहुंच चुका है। यह ओवरऑल रिकॉर्ड है। 28 दिसंबर 1968 और 29 दिसंबर 1983 को रात में पारा 0.5 डिग्री पहुंच चुका है। वर्ष 1997 को कुल मासिक बारिश 119.4 मिमी यानी 4.7 इंच बारिश हो चुकी है। 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो 11 दिसंबर 1967 को 35.3 मिमी यानी 1.3 इंच बारिश हुई थी।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में BJP के सीनियर नेता ने किया सुसाइड: पूर्व नपाध्यक्ष रघुवंशी ने खुद को गोली मारी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

mp weather mp weather update Bhopal Temperature Indore Temperature gwalior temperature pachmari temperature pachmari cold mp bhopal cold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें