भोपाल। MP Weather Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में नदी-नाले उफान मार रहे हैं। एमपी के तीन जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। खंडवा, बुरहानपुर और रतलाम में अतिभारी बारिश के साथ 8 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है। सिवनी में गड्ढे में डूबने 4 बच्चों की मौत हो गई है। तो वहीं अमरगढ़ वॉटरफॉल में युवक डूब गया है।
भारी से अति भारी बारिश और बज्रपात (MP Heavy Rain Alert)
खंडवा, बुरहानपुर और रतलाम में भारी बारिश के आसार हैं। यहां पर 3 से 8 इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है। यहां पर मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है।
यहां होगी भारी बारिश (MP Heavy Rain)
एमपी के सीहोर, हरदा, खरगौन, बड़वानी, धार और इंदौर जिलों में भारी बारिश के साथ बज्रपात की चेतावनी भोपाल मौसम केंद्र ने ऑरेंज एलर्ट के साथ चेतावनी जारी की है। यहां पर एक अनुमान के अनुसार तीन से साढ़े चार इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
भारी बारिश
जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम, झाबुआ, बैतूल, उज्जैन, शाजापुर,देवास, आगर, मंदसौर, नीमच और गुना में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ यलो अलर्ट की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र के पुर्वानुमान के अनुसार यहां पर भरी साढ़े तीन से साढ़े चार इंच तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
एमपी के रतलाम में 22 इंच बारिश (MP Ratlam Weather)
प्रदेशभर में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं कुछ जगहों पर बाढ़ के हालात भी बन रहे हैं। रतलाम में बारिश का आंकड़ा 22 इंच के पार पहुंच चुका है। इसके साथ ही बुरहानपुर में बारिश का कहर भी देखने को मिला। यहां कई गांव नदी में तब्दील हो गए हैं। वहीं बड़वाह में भी बारिश के कारण सड़कें जल मग्न हो गई हैं।
रतलाम में बारिश ने पार किया ये आंकड़ा
रतलाम जिले में रूक रुक कर बारिश का दौर जारी है जिले में बारिश का आंकड़ा 22 इंच के करीब पहुंच चुका है। जिले में बीते 24 घंटों में दो इंच बारिश दर्ज की गई है । रतलाम शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में शनिवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रात भर में हुई झमाझम से 2 इंच बारिश दर्ज की गई। जिले के बाजना में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक साडे 4 इंच बारिश दर्ज की गई है।
जिले में बारिश का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना में 8 इंच अधिक है। जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 29 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पिपलोदा ब्लॉक में सबसे कम 16.5 इंच, ताल ब्लॉक में 19 इंच और रावटी में 18.5 इंच बारिश हुई है। रतलाम जिले में अब तक कुल 22 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के आलोट में 24 इंच, ताल में 19 इंच, जावरा में 29, पिपलोदा में 16.5, बाजना में 28.5, रावटी में 18.5 और सैलाना में 22.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
सिवनी में गड्ढे में डूबने 4 बच्चों की मौत
एमपी के सिवनी में गड्ढे में डूबने 4 बच्चों की मौत हो गई है। जिसमें 5 से 8 साल के बच्चे शामिल हैं। पूरी घटना कुरई थाने के धोबी सर्रा गांव की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बारिश से भरे पानी के डबरा में ये बच्चे नहाने गए थे। घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम पसरा है। हालांकि मौके पर प्रशासन ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
बुधनी के अमरगढ़ वॉटरफॉल में डूबा युवक
एक दूसरी बुधनी से सामने आ रही है। जहां बुधनी के अमरगढ़ वॉटरफॉल में एक युवक डूब गया है। जानकारी के अनुसार युवक दोस्तों के साथ में वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने गया था। जहां नहाते समय गहरे पानी में युवक चला गया था। युवक का नाम शिवरकांत यादव बताया जा रहा है। जो नर्मदापुरम का रहने वाला था।
मौसम विभाग की चेतावनी – MP Weather Alert
- गरज चमक के समय घर के अंदर रहें।
- खिड़की दरवाजे बंद रखें।
- यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय लें।
- पेड़ों के नीचे शरण न लें।
- कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्लग निकाल दें।
- तूफान के दौरान जल निकायों से बाहर निकाल लें।
- उन उपकरणों से दूर रहें जो बिजली का संचालन करते हों।
Ujjain Mahakal: उज्जैन में आज निकलेगी बाबा महाकाल की तीसरी सवारी, सीएम शिवराज होंगे शामिल
MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today 24 july weather forcast, mp heavy rain orange alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, ujjain me bhari barish se school ki chutti ghoshit, MP Weather, Heavy Rain Orang yellow alert in mp, sivni news, amargad waterfall, IMD BHOPAL, Mausam kendra, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर