Advertisment

MP Weather: भोपाल-इंदौर समेत 14 जिलों में तेज बारिश, छिंदवाड़ा-गुना में घरों में घुसा पानी, आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

MP Weather: भोपाल-इंदौर समेत 14 जिलों में तेज बारिश, छिंदवाड़ा-गुना में घरों में घुसा पानी, आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

author-image
BP Shrivastava
MP Weather

MP Weather: मध्यप्रदेश में करीब एक हफ्ते के ब्रेक के बाद बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। भोपाल, इंदौर समेत 14 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा और गुना में निचले इलाकों और घरों में पानी घुस गया। नर्मदापुरम में तवा डैम के 5 गेट खोले गए। अगले दो रोज के लिए 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। कुछ जिलों में हल्की और कहीं भारी बारिश हो सकती है। MP मौसम विभाग के मेट्रोलॉजिस्ट प्रकाश ढवले के मुताबिक प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी बढ़ रही हैं। जल्द ही भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी भी बनी रहेगी। बुधवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम (MP Weather) बनेगा।

मंगलवार को सागर में सबसे ज्यादा बारिश

प्रदेश में मंगलवार को सागर में सबसे ज्यादा सवा 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इंदौर में डेढ़ इंच बारिश हुई। पचमढ़ी में सवा इंच, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल, धार, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, नर्मदापुरम और बालाघाट जिले के मलाजखंड में भी पानी गिरा। आगर जिले में भी मूसलाधार बारिश हुई।

प्रदेश में अब तक 735.6 मिमी पानी गिर चुका है। यह सीजन का 76% है। श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। मंडला-सिवनी ऐसे जिले हैं, जहां बारिश का आंकड़ा 41 इंच के पार है।

Advertisment

उज्जैन समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शहडोल, अनूपपुर के अमरकंटक, भिंड, मुरैना, आगर-मालवा, गुना, मंदसौर, बैतूल, राजगढ़, उज्जैन और शिवपुरी में तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही विदिशा के उदयगिरि, रायसेन के सांची, ग्वालियर में मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना (MP Weather) है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826092206375006456

इंदौर में बीआरटीएस डूबा, कई जगह लगा जाम

इंदौर में मंगलवार शाम से लगभग पूरे शहर में तेज बारिश शुरू हुई। यहां करीब पौने दो इंच बारिश हुई। बारिश के चलते कई प्रमुख चौराहों पर जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रही। इसके अलावा शहर के कई निचले इलाकों और बीआरटीएस में भी भारी जलजमाव हो गया। पलासिया, गिटार तिराहा, स्कीम 140, खजराना, रोबोट चौराहा सहित कई इलाकों में घुटने-घुटने तक पानी भर (MP Weather) गया।

गुना में गांव में तीन फीट पानी भराया

गुना जिले के कुछ इलाकों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। सुबह से तेज बारिश का दौर जारी रहा। उकावद गांव में नाला उफान पर आ गया। इससे पूरे गांव में पानी भर गया। दो से तीन फीट तक पानी भर गया।

Advertisment

छिंदवाड़ा के परासिया में निचले इलाके डूबे

छिंदवाड़ा जिले के परासिया में भारी बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। बारिश की वजह परासिया पिपरिया रोड के अंडर ब्रिज में जाम लग गया। यहां पानी के तेज बहाव में आस पास की दुकानों के सामने रखा सामान बह गया। घरों में भी पानी भरने से सामान खराब हो (MP Weather) गया।

जबलपुर संभाग सबसे अधिक बरसा पानी

प्रदेश में मानसून 21 जून को एंटर हुआ था। अगले 7 दिन में पूरे प्रदेश में मानसून ने आमद दे दी थी। जून में कोटे से कम बारिश हुई, लेकिन जुलाई में अच्छा बरसा। अगस्त के पहले सप्ताह में भी तेज बारिश हुई। इससे प्रदेश में सीजन का 76% प्रतिशत पानी गिर गया। जबलपुर में आज हल्की बारिश हो सकती है। 23 और 24 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट (MP Weather) है।

बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला में सबसे ज्यादा 42 इंच और सिवनी में 41 इंच बारिश हो चुकी है। भोपाल और नर्मदापुरम संभाग भी बेहतर स्थिति में है। भोपाल में 33 इंच पानी गिर चुका है, जो सीजन का 90% तक है।

Advertisment

प्रदेश के 20 जिलों में 30 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के मामले में श्योपुर जिला भी आगे हैं। इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में कम बारिश हुई है।

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में आज भारी बारिश की संभावना है। 22 को हल्की बारिश होगी। 23 और 24 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश और कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: IAS Transfers: MP में 9 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अनुपम राजन बने उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव

मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बारिश?

मध्यप्रदेश में अब तक 735.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। प्रदेश में सामान्य तौर पर मानसून में 949 मिलीमीटर बारिश होती है। अभी 213.4 मिलीमीटर बारिश की जरूरत (MP Weather) है।

mp weather mp weather update rain in bhopal भोपाल में बारिश इंदौर में बारिश rain in indore mp monsoon update एमपी वेदर अपडेट heavy rain in Chhindwara thunderstorm in Guna strong system active from today weather condition of MP how will be the weather in MP where is the rain in MP एमपी वेटर छिंदवाड़ा में तेज बारिश गुना में झमाझम आज से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव एमपी के मौसम का हाल एमपी में कैसा रहेगा मौसम एमपी में कहां-कहां बारिश एमपी मानसून अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें