Advertisment

MP Weather Update: भोपाल, सागर में भारी बारिश के चलते स्‍कूलों की छुट्टी, अगले 2 दिन तक जारी रहेगा बारिश का कहर

MP Weather Update: भोपाल, सागर में भारी बारिश के चलते स्‍कूलों की छुट्टी, अगले 2 दिन तक जारी रहेगा बारिश का कहर

author-image
Rohit Sahu
MP Weather Update: भोपाल, सागर में भारी बारिश के चलते स्‍कूलों की छुट्टी, अगले 2 दिन तक जारी रहेगा बारिश का कहर

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में 12 सितंबर को नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।

Advertisment

बुधवार को भी प्रदेश में तेज बारिश जारी रही, जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 28 से अधिक जिलों में बारिश हुई। 9 घंटे में छतरपुर के नौगांव और नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 4-4 इंच, भोपाल और खजुराहो में 2-2 इंच और शिवपुरी में पौने 3 इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही सीजन की औसत बारिश का कोटा भी पूरा हो गया है। एमपी में अब कोटे से ज्याादा बारिश हो रही है।

बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार श्योपुर कलां, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, अशोक नगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर में तीव्र बाढ़ के खतरे को लेकर IMD भोपाल ने रेड एलर्ट जारी किया है।

एमपी में कोटे से 2 इंच ज्यादा बारिश

मध्य प्रदेश में सीजन की नार्मल बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है. जबकि अभी तक इस सीजन जून-सितंबर में 39.1 इंच बारिश हो चुकी है। प्रदेश में अभी भी स्ट्रांग मानसून सिस्टम एक्टिव है जिसके चलते लगातार बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में अवदाब का क्षेत्र सक्रिय है।

Advertisment

मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, शिवपुरी से अवदाब के क्षेत्र से होकर पेंड्रा रोड, राउरकेला, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा, दक्षिणी गुजरात में ऊपरी हवा में एक चक्रवात बना हुआ है और दक्षिणी गुजरात से लेकर केरल तक एक अपतटीय द्रोणिका सक्रिय है।

[caption id="attachment_661007" align="alignnone" width="229"]Imd bhopal 12 Sep MP weather Update Imd bhopal 12 Sep MP weather Update[/caption]

आज इन जिलों में होगी बारिश

अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके परिणामस्वरूप अगले 24 घंटों में भी बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। हालांकि, 12 सितंबर से सिस्टम की तीव्रता में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। विशेष रूप से, भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी, जहां बारिश की गतिविधि जारी रहेगी।

Advertisment

प्रदेश के इन डैमों के गेट खोले गए

मध्य प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश के चलते  कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। बुधवार को कलियासोत, कोलार, भदभदा और केरवा डैम के गेट खोले गए।  नर्मदापुरम में बुधवार सुबह 6 बजे तवा डैम के 6 गेट खोले गए थे। टीकमगढ़ के सुजारा बांध के भी बुधवार को गेट खोले गए। शिवपुरी के अटल सागर और ग्वालियर के तिघरा डैम के गेट भी बुधवार को खोले गए थे।

कहां कितनी बारिश हुई

मध्य प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसमें भोपाल और ग्वालियर जिले भी शामिल हैं। इन जिलों में 96% से 170% तक अधिक बारिश हुई है, जिसमें श्योपुर जिले में सबसे अधिक 170% बारिश दर्ज की गई है। इसके विपरीत, इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग में बारिश की कमी देखी जा रही है, जहां रीवा जिले में सबसे कम 60% यानी 23.3 इंच बारिश ही हुई है।

weather update today aaj ka mausam Rain in MP mp weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें