/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-weather.jpg)
भोपाल। प्रदेश में मंगलवार MP Weather से भले ही आसमान थोड़े साफ रहे हैं। लेकिन सुबह कोहरा छाया रहा। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तो वही आने वाले 24 घंटे के लिए मौसन विभाग ने शीतलहर तो कहीं—कहीं तीव्र शीत लहर का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं ग्वालियर, गुना, साजापुर, आगर में मध्यम कोहरे की भी चेतावनी जारी कर दी है।
उज्जैन रहा सबसे ठंडा —
बीते 24 घंटों में रीवा, शहडोल, जबलपुर आदि संभागों में कहीं—कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई हैं। तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम तापमान उज्जैन और शाजापुर में सबसे अधिक 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/IMD-12-JAN.jpg)
इन जिलों में चलेगी तीव्र शीतलहर —
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जैन संभाग में कहीं—कहीं शीतलहर चल सकती है। तो वहीं भोपाल, उज्जैन संभाग के कई इलाकों जैसे शिवनी, सागर, दमोह, टीकमगढ़, धार, इंदौर आदि जगहों पर दिन अति शीतल हो सकता है। इसके लिए यलो अलर्ट के साथ मौसम विभाग ने चेतवानी जारी कर दी है।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें