Advertisment

MP Weather Update: 25 अप्रैल से लू की चपेट में आएगा MP, 20 अप्रैल तक हीट वेब-तेज गर्मी दिखाएगी असर

MP Weather: 25 अप्रैल से लू की चपेट में आएगा एमपी, 20 अप्रैल तक हीट वेब-तेज गर्मी दिखाएगी असर mp-weather: from-april-25-mp-will-be-in-the-grip-of-heatwave-till-april-20-heat-web-intense-heat-shogi-effect-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Update: 25 अप्रैल से लू की चपेट में आएगा MP, 20 अप्रैल तक हीट वेब-तेज गर्मी दिखाएगी असर

भोपाल। MP Weather Update: एमपी में तपती गर्मी असर दिखाने लगी है। बड़ों को ये गर्मी असहनीय है फिर जरा सोचिए तपती वैन में दोपहर की भरी भीषण गर्मी में बच्चों की क्या हालत होती होगी। प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। तो वहीं आईएमडी की मानें तो 25 अप्रैल से एमपी में लू अपना असर दिखाने लगेगी।

Advertisment

क्या कहता है आईएमडी का पूर्वानुमान MP Weather Update IMD Alert
आपको बता दें प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 18 अप्रैल यानि मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते भले ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकांश जिलों में बूंदाबांदी के आसार देखने को मिल सकते हैं। 20 अप्रैल तक हीट वेब और तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद 25 अप्रैल प्रदेश लू की चपेट में आ जाएगा।

इस कारण होगी बारिश — MP Weather Update: 
मौसम विज्ञान के अनुसार जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से हल्की नमी आ रही है। एक तरफ साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन भी गुजर रही है और अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इसके प्रभाव से 18 व 19 अप्रैल को गर्मी बढ़ने पर हल्के बादल छा जाएंगे और तापमान 42 डिसे या इससे अधिक दर्ज हो सकता है।

बच्चे परेशान, अभिभावकों की मांग जल्द हो छुट्टियां — MP Weather Update:
तो वहीं भीषण गर्मी से स्कूल में बच्चों की परेशानी बढ़ गई है। अधिकांश स्कूलों में समय सुबह 7:20 से 1:30 तक का है। जिसके चलते करीब 6 घंटे स्कूल में भरी गर्मी में गुजारने के बाद बच्चों को धूप में खड़ी तपती वेन और स्कूल बस में बैठ कर घर जाना होता है। तो वहीं बदलता मौसम बच्चों को भी बीमार कर रहा है। अभिभावकों का मानना है कि अब इतनी तेज गर्मी के चलते या तो स्कूलों का समय कम कर दिया जाना चाहिए। या फिर छुट्टियां कर देनी चाहिए।

Advertisment

दो दिन में 3​ डिग्री गिरावट पारा —
आपको बता दें बीते दिन प्रदेश के 20 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। तो वहीं राजगढ़ और खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 43.2 डिग्री रिकार्ड हुआ। आने वाले दिनों में भी तापमान में और अधिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

publive-image

mp weather today mp weather mp weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें