Advertisment

MP Weather Forecast : प्रदेश में 11 दिसंबर से गिर सकता है मावठा, ये जिले हैं शामिल

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forecast : प्रदेश में 11 दिसंबर से गिर सकता है मावठा, ये जिले हैं शामिल

भोपाल। MP cold weather एमपी में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। weather update लोगों को कंपकंपाती ठंड का mp weather अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगाया है कि 3 दिन बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है। इतना ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 11 दिसंबर से मावठा गिरने का पूर्वानुमान जताया है। आपको बता दें बंगाल की खाड़ी में बनी स्थितियों के कारण तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं यहां डिप्रेशन बना हुआ है जो इस मौसम में बदलाव का कारण है।

Advertisment

रात का तापमान अभी भी सामान्य —
आपको बता दें आईएमडी के अनुसार अब न्यूनतम तापमान में गिरावट होने लगी है। हालांकि रात का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है। लेकिन यही हाल दिन के तापमान का भी है। दिन में अभी सामान्य से कम तापमान बना हुआ भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अधिकारियों की मानें तो मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ऐसा हो रहा है।

बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम का हाल —
मौसम विभाग द्वारा जो आंकडे आए हैं उसके अनुसार गुरुवार को भोपाल, जबलपुर, इंदौर संभाग में तापमान गिरा है। तो वहीं शेष जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। सबसे कम तापमान की बात करें तो नौगांव में पारा 5.3 डिग्री दर्ज किया गया। अगले दो दिनों के तापमान की बात करें तो यहां 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं तो वहीं अधिकतम तापामन 25 किमी तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि जल्द ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 11 दिसंबर के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ी जाएगी।मौसम में नमी अधिक होने की वजह से इस बार धुंध और कुहासे में बढ़ोतरी हो सकती है। इस बार ज्यादा अधिक दिनों तक कुहासा छाए रहने की संभावना है। साथ ही प्रदेश में 11 से 15 दिसंबर के बीच मावठा गिरने की संभावना है।

Advertisment
weather update Bhopal breaking news mp weather weather MP news mp weather forecast jabalpur weather mp bhopal to weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें