भोपाल। दक्षिण भारत में समुद्री तूफान आने के साथ—साथ पाकिस्तान से उठ रहे चक्रवात के चलते मध्यप्रदेश के आसमान में बादलों ने घेराबंदी कर ली है। इसी के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 19 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है।
19 जिलों के लिए यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, धार, उज्जैन, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर, इंदौर, देवास, सीहोर, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में तेज आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में हवा की रफ्तार 30 से 40 कि.मी प्रति घंटे के हिसाब चलने का अनुमान है।
बौछारें पड़ने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को पश्चिमी मप्र में पूर्वी हवाओं की द्रोणिका लाइन बनी है, जिसके कारण वातावरण में नमी बनी है। इसके प्रभाव से मालवा-निमाड़ के जिलों में बौछारें पड़ने के आसार हैं। मंगलवार को भोपाल के साथ साथ आसपास के जिलों में भी बारिश हो सकती है।