हाइलाइट्स
- एमपी के 16 जिलों में मौसम केंद्र का अलर्ट
- रीवा, सीधी, खजुराहो में पारा 40 डिग्री पर
- पिछले 24 घंटे में सतना, रतलाम में 1 इंच बारिश
MP Weather Forecast Update: मध्यप्रदेश सहित भोपाल के अधिकांश इलाकों में 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम केंद्र से अगले चार दिन का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक,
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन यानी आज मंगलवार, 3 जून से गुरुवार तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण मौसम में यह बदलाव हो रहा है।
रीवा, सीधी और खजुराहो में पारा 40 डिग्री
रीवा, सीधी और खजुराहो में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सतना और रतलाम में क्रमशः 1 इंच तक बारिश हुई है।
जानें कहां-कहां बारिश होगी
सिवनी, दक्षिण बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, पन्ना, मैहर, कटनी, दमोह, टीकमगढ़, दक्षिण सागर, पश्चिम उमरिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर कलां और शिवपुरी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है।
खबर अपडेट की जा रही
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
11वें दिन शिलांग में खाई में मिला लापता पति का शव, हनीमून के लिए मेघालय गया था इंदौर का कपल
Shillong Madhya Pradesh Indore Couple Missing Case Update: शिलांग में इंदौर के लापता कपल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिलांग में बीते 10 दिन से लापता राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला है। पत्नी सोनम की तलाश अब भी जारी है। राजा रघुवंशी इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…