Advertisment

MP Weather Forecast Today : MP के विदिशा, सागर, रायसेन, होशंगाबाद, देवास में अत्यधिक भारी बारिश का रेड, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather Forecast Today : MP के विदिशा, सागर, रायसेन, होशंगाबाद, देवास में अत्यधिक भारी बारिश का रेड, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी mp-weather-forecast-today-red-of-heavy-rain-in-vidisha-sagar-raisen-hoshangabad-dewas-of-mp-orange-alert-issued-in-18-districts-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forecast Today : MP के विदिशा, सागर, रायसेन, होशंगाबाद, देवास में अत्यधिक भारी बारिश का रेड, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल। बीते कुछ दिनों से शांति MP Weather Forecast Today  पकड़ा मौसम एक बार mp weather report फिर रफ्तार पकड़ सकता hindi news  है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश madhya pradesh में रविवार को यानि आज मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तो वहीं 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। हालांकि सुबह तो उमस और धूप देखने को मिली। लेकिन शाम को आसमान में बादलों का डेरा दिखाई देने लगा है। आईएमडी की मानें तो आ राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। तेज हवाओं का दौर शाम से ही चालू हो गया। बता दें, हिमालय की तलहटी से चलने वाली हवाओं के चलते राज्य में बारिश की संभावना है।

Advertisment

कैसा रहा मौसम -
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि रविवार को आसमान साफ रहेगा। हालांकि कहीं.कहीं बादल छाए रहेंगे और गरज.चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से आज सुबह का तापमान 27 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री रहने की संभावना है। आज वायुमंडल में आद्रता 84 हाइग्रोमीटर हैं। साथ ही हवा की गति 11 किमी रहेगी। बता दें, शनिवार को राज्य का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

publive-image

इन जिलों में अति भारी बारिश से अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी -
मध्य प्रदेश के विदिशा, सागर, रायसेन, होशंगाबाद, देवास में अत्यधिक भारी बारिशका रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी -

अशोकनगर, भोपाल, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, शहडोल ,अनूपपुर, में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है

Advertisment

इन जिलों में गिर सकती आकाशीय बिजली -
नर्मदापुरम, संभाग के जिलों में अनूपपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, रायसेन, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, दमोह, देवास, गुना, अशोकनगर जिला में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

bhopal news in hindi bhopal news Bhopal Headlines Latest bhopal news Rain in MP MP news madhya pradesh news भोपाल Samachar" मध्य प्रदेश में बारिश MP Meteorological Department MP Weather Forecast Today : mp weather latest update mp weather news mp weather news update मौसम विभाग की चेतावनी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें