भोपाल। MP Weather Forcast: एमपी में मौसम करवटें ले रहा है। भरे सावन में जुलाई में बरसे बदरों ने अब विराम ले लिया है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं अब बीते 24 घंटों के मौसम की बात करें तो ज्यादा बारिश नहीं हुई।
बीते 24 घंटों का मौसम का हाल
बीते 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के शहडोल संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों में रीवा, जबलपुर, इंदौर एवं सागर सभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, पाल, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। वर्षा के प्रमुख आकड़ों की बात करें तो देवेंद्रनगर 12, पुरहट 6, पवई, स्लीमनाबाद, अजयगढ़, गुनौर में 5, उज्जैन, पन्ना, फरपुर सेमरिया, गुड, नागौद डिंडोरी रायपुरा 4 सेमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
नर्मदापुरम, जबलपुर शहडोल, सागर एवं रीवा संभागों के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर शिवपुरी श्योपुर कलां जिलों में कुछ स्थानों पर भोपाल, उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में तथा ग्वालियर दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में बिजली गिरने के साथ-साथ गरज की चेतावनी जारी की गई है।
यहां होगी अति भारी बारिश
रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पन्ना छतरपुर एवं सवना जिलो में भारी वर्षा के साथ बज्रपात का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर 54.5 mm-1155mm तक बारिश दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग की चेतावनी जारी
बारिश के दौरान घर के अंदर से पेड़ के नीचे सेट के फर्श पर न रहें।
सावधानियों और कीका सहारा किउपकरणों के कान के दौरान जत
बात उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती है।
बिजली गिरने के दौरान घर के अंदर रहें और स्विच बंद करें।
पुराने मकानों से दूर रहे मौसम चेतावनी सरकारी निर्देशों का पालन करें।
इतनी गति से चलेगी हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार ( MP Weather Forcast) बुधवार को सुबह साढ़े छह बजे के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की औसत गति 14 से 16 किमी प्रति घंटे की रह सकती है। तो वहीं सुबह का अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आकाश की स्थिति मेघमय रहेगी।
यह भी पढ़ें:
Aaj ka Rashifal: आज मिथुन और मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ के योग, जानें अपना दैनिक राशिफल
Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा से निकला बाहर, चंद्रमा की ओर बढ़ा
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, सरकारी कर्मचारियों को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेगें बादल, जानें देशभर का मौसम का हाल
MP Weather Update, Increased tension of farmers, Monsoon, Today weather forcast, mp heavy rain red alert, bhopal lake, bhopal bada talab ka bada water level, 2 august, भोपाल मौसम केंद्र, एमपी वेदर