Advertisment

MP Weather Forcast : गिरा तापमान, फिर कड़ाके की ठंड, गर्मी तोड़ेगी रिकार्ड!

MP Weather Forcast : गिरा तापमान, फिर कड़ाके की ठंड, गर्मी तोड़ेगी रिकार्ड! mp-weather-forecast-temperature-dropped-then-severe-cold-heat-will-break-record-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast : गिरा तापमान, फिर कड़ाके की ठंड, गर्मी तोड़ेगी रिकार्ड!

भोपाल। MP Weather Forcast  राजधानी भोपाल सहित एमपी के सभी जिलों में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सुबह की ठंड को फिर से अलाव के सहारे दूर करने की कोशिश होने लगी है। आपको बता दें मौसम विभाग पहले ही आज और कल यानि 14 और 15 फरवरी को तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी कर ​चुका है। ऐसे में लोगों को सर्दी और गर्मी दोनों तरह के मौसम का अहसास होने लगा है।
आपको बता दें MP Weather Update: हल्की ठंडी के बीच उत्तर भारत की बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश में होने से राजधानी भोपाल में भी पारे में गिरावट देखने को मिली है। यहां बीती रात तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है। अभी तक मौसम विभाग फरवरी के अंत तक गर्मी की दस्तक के आसार बता रहा था। लेकिन फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी के आखिरी तक सर्दी बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

15 फरवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम — MP Weather Forcast 
आपको बता दें मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान लगाया है उसके अनुसार 15 फरवरी तक मौसम में कोई खास अंतर नहीं आएगा। हालांकि इस दौरान उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते जरूरी अगले कुछ दिनों में एक बार फिर मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है।

इस बार पड़ेगी सबसे ज्याद गर्मी — MP Weather Forcast 
फिलहाल ठंड की विदाई का समय नजदीक आ रहा है। लेकिन इसी के साथ शुरू हो जाएगा गर्मी का सिलसिला। जी हां मौसम विज्ञानिकों की मानें तो फरवरी की विदाई तक गर्मी की दस्तक हो सकती है। तो वहीं विभाग की जानकारी के अनुसार बीते 4 सालों की अपेक्षा इस साल यानि वर्ष 2019 के फरवरी का रिकार्ड इस साल टूट सकता है। वो इसलिए क्योंकि साल 2019 में जो फरवरी का तापमान रहा था वो 36 डिग्री के पार हुआ था और इस बार भी 36 डिग्री के पार पारे के जाने की संभावना हैं।

weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report Rain in MP weather weather today MP Weather News mp weather today mp weather update Madhya Pradesh Weather News MP Weather News Today mp weather today news Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast weather in madhya pradesh mp rain news mp rain alert mp rain alert today madhya pradesh weather report weather forecast madhya pradesh weather alert for madhya pradesh mp weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें