भोपाल। मध्यप्रदेश में इन दिनों अनएक्सपेक्टेड वेदर देखने को मिल रहा है। प्रदेश को 3 तरफ से चलने वाली हवाओं ने घेर कर रखा हुआ है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के 12 जिलों में बारिश हो सकती है। इस तरह का मौसम 6 मार्च 2022 तक बना रह सकता है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के रायसेन नर्मदापुरम, खंडवा, बैतूल, दमोह, सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी एवं छिंदवाड़ा में बादल छाए रह सकते है साथ ही कुछ जगहों पर बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। वहं राजधानी भोपाल में भी बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
पाकिस्तान व राज्स्थान से आ रहीं हवाएं
मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक बीते 24 घंटों में जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश दर्ज हुई है। वहीं उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान बढ़ोत्तरी देखी गई है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो पाकिस्तान व राजस्थान की हवाएं मध्यप्रदेश तक आ रही हैं, इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से बादल उठकर राज्य के आसमान पर पहुंच रहे हैं। जिसके कारण जबलपुर संभाग में बारिश एवं उज्जैन संभाग में गर्मी बढ़ रही है।