Advertisment

MP Weather Forcast : एमपी में मकर संक्रांति से फिर कड़ाके की ठंड के आसार

MP Weather Forcast : एमपी में मकर संक्रांति से फिर कड़ाके की ठंड के आसार mp-weather-forecast-severe-cold-again-expected-in-mp-from-makar-sankranti-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast : एमपी में मकर संक्रांति से फिर कड़ाके की ठंड के आसार

भोपाल। MP Weather Forcast  एमपी में भले ही बीते दो दिनों से ठंड में थोड़ी राहत हो। लेकिन आईएमडी ने कई जिलों में पाला पड़ने की आशंका जताई है। हालांकि अभी दो दिन मौसम के मिजाज मध्यम रहने के भी आसार हैं। यानि मौसम मिलाजुला असर दिखाएग। बीते 24 घंटों की बात करें तो न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे ही रहा। तो वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री से उपर नहीं गया है।

Advertisment

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय —
आपको बता दें अभी तक हिमालय से आ रही वर्फीली हवाएं सर्दी को बढ़ा रही थीं। लेकिन फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फीली हवा की गति कम हो गई है। जिसके चलते कड़कड़ाती ठंड से प्रदेश वासियों को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि चंबल संभाग, बुंदेलखंड, बघेलखंड में तेज ठंड पड़ने की संभावना है। तो वहीं 2 दिन मध्यम मौसम रहने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके बाद अगले तीन दिन तक एक ​बार फिर से कड़ाती ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।

दो दिन का अलर्ट —
मौसम विभाग पहले ही मंगलवार को 48 घंटो तक तापमान में क्रमिक वृद्धि की संभावना जता चुका था। उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट का पूर्वानुमान जताया है।

मौसम विभाग ने फ्रॉस्टबाइट को लेकर दी चेतावनी —
मौसम विभाग द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क करते हुए फ्रॉस्टबाइट को लेकर चेतावनी जारी की है। साथ ही श्वास, हृदृय आदि गंभीर रोगियों को इस दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी है। बाहरी शरीर के अंग जैसे अंगुलिया, नाक, कर्णपालि की त्वचा, पीली आदि पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने होगा। ताकि ठंड से बचा जा सके। फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होने के साथ—साथ सांस की तकलीफ बढ़ने की भी संभावना है।

Advertisment

इसलिए बढ़ेगी ठंड —
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना हुआ है। जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी ​शुरू हो गई है। इतना ही नहीं साथ ही साथ पाकिस्तान के मध्य भी एक प्रेरित चक्रवात बन चुका है। जिसके असर से हवाओं की दिशा दक्षिणी हो गई है। यही वजह है कि पूरे मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। बुधवार के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे कम 5.3 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। गौरतलब है एमपी का नौगांव काश्मीर से भी ठंडा रहा है बीते दो दिनों में। मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर 15 जनवरी मकर संक्रांति से एमपी में एक ​बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने की संभावना है।

hindi news madhya pradesh topnews bhopal mp weather MP Weather News mp weather update Madhya Pradesh Weather Forecast mp weather forecast मध्य प्रदेश का मौसम मध्य प्रदेश में ठंड mp weather forcast Cold Wave in Madhya Pradesh Madhya Pradesh Cold Weather Makar Sankranti Weather मध्य प्रदेश तापमान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें