Advertisment

MP Weather Forecast: एमपी में सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन, मंगलवार से मिलेगी राहत, इस तारीख से फिर गिरेगा मावठा

MP Weather Update: सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में फिर ठिठुरन बढ़ गई है। इससे दिन और रात के पारा में कमी आई है।

author-image
Kushagra valuskar
MP Weather Forecast: एमपी में सर्द हवा से बढ़ी ठिठुरन, मंगलवार से मिलेगी राहत, इस तारीख से फिर गिरेगा मावठा

MP Weather Forecast: सर्द हवाओं से मध्यप्रदेश में फिर ठिठुरन बढ़ गई है। इससे दिन और रात के पारा में कमी आई है। कल्याणपुर में तापमान 4.9 डिग्री तक पहुंच गया है। सोमवार (27 जनवरी) को सर्दी बनी रहेगी। सुबह और रात में ठंडक पड़ेगी। इसके बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी।

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार, 27-28 जनवरी की रात से तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है। 28 से 31 जनवरी को दिन में गर्मी और रात्री में ठंड पड़ेगी। आईएमडी ने 1 फरवरी से बारिश की भविष्यवाणी की है।

चार दिन इन शहरों में होगी बारिश

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले चार दिन मौसम करवट लेगा। 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में बरसात हो सकती है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा।

वहीं, दक्षिण-पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में ठंड गायब हो गई थी। एक हफ्ते तक दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। शनिवार-रविवार की रात में तापमान 5 डिग्री के नीचे रहा।

Advertisment

अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम

27 जनवरी को प्रदेश के सभी हिस्से में ठंड का प्रभाव रहेगा। सुबह और रात में मौसम सर्द रहेगा। वहीं, 28 जनवरी को दिन-रात में ठंड का असर रहेगा। कुछ शहरों में हल्का कोहरा छाया रहेगा।

एमपी के इन शहरों में शनिवार-रविवार की रात का तापमान

शहर

रात का तापमान

कल्याणपुर4.9 डिग्री सेल्सियस
रीवा5.4 डिग्री सेल्सियस
राजगढ़6.0 डिग्री सेल्सियस
नौगांव6.0 डिग्री सेल्सियस
उमरिया6.4 डिग्री सेल्सियस
छतरपुर6.8 डिग्री सेल्सियस
गुना7.2 डिग्री सेल्सियस
सतना7.5 डिग्री सेल्सियस
टीकमगढ़8.0 डिग्री सेल्सियस
मंडला8.4 डिग्री सेल्सियस
पचमढ़ी8.6 डिग्री सेल्सियस
सीधी9.4 डिग्री सेल्सियस
दमोह10.0 डिग्री सेल्सियस

भोपाल मौसम अपडेट

आईएमडी के अनुसार, भोपाल में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी की स्पीड से पश्चिमी जेट हवाएं बह रही हैं। दो पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी और 1 फरवरी को एक्टिव हो सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

मंदसौर में रहते हैं ’26 जनवरी’, नाम के कारण हुई काफी परेशानी, पढ़ें अनोखे नाम वाले शख्स की दिलचस्प कहानी

mp weather mp weather update bhopal weather mp weather forecast एमपी मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें