Advertisment

अगले 48 घंटों में तापमान में भारी गिरावट: MP के कई जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं का असर

MP Weather Forecast 27 November: उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं का असर बना हुआ है

author-image
Rohit Sahu
MP Weather Update

MP Weather Update

MP Weather Forecast 27 November: एमपी में उत्तर भारत के पहाड़ों पर हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद, सर्द हवाएं लगातार मध्य प्रदेश की ओर आ रही हैं, जिससे राज्य में सर्दी बनी हुई है।

Advertisment

मंगलवार को मैदानी इलाकों में मंडला में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सबसे कम था। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी भोपाल समेत पांच शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

29 से सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो बुधवार को गहरे अवदाब के क्षेत्र में बदल सकता है। इसके अलावा, 29 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव आ सकता है। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है।

बर्फबारी से बढ़ रही ठंडक

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला के अनुसार, हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट आई है। इस समय हवा का रुख भी उत्तरी दिशा में है, और उत्तर भारत से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है।

Advertisment
कहां कितना पारा
शहर न्यूनतम तापमान
पचमढ़ी5.6 डिग्री
शहडोल के कल्याणपुर7.3 डिग्री
मंडला7.8 डिग्री
शाजापुर8.6 डिग्री
उमरिया9.3 डिग्री
राजगढ़9.6 डिग्री
नौगांव9.7 डिग्री
ग्वालियर12.1 डिग्री
उज्जैन12.2 डिग्री
इंदौर13.7 डिग्री

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, अगले दो दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रह सकती है। 29 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी हो सकती है। हालांकि, इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि हो सकती है।

Weather forecast madhya pradesh MP mp weather mp weather update मध्य प्रदेश का मौसम madhyapradesh weather update today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें