भोपाल। मध्य प्रदेश के आसमान में घने बादलों ने अपना डेरा डाला हुआ है। ये बादल राज्य के 10 जिलों को घेरें हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि 7 मार्च 2022 तक इन सभी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं कुछ क्षेत्रों बिजली गिरने की भी संभावना है।
इन जिलों में होगी बेमौसम बरसात
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक डिंडोरी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, नरसिंहपुर, बैतूल, खंडवा और रायसेन जिलों में बौछारें पड़ने या बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो बंगाल की खाड़ी में इन दिनों हलचल तेज है। 4 मार्च की शाम 5:30 बजे समुद्र से उठा एक चक्रवात भारती सीमा की तरफ आ रहा है जिसका असर 5 मार्च को तमिलनाडु में दिखाई देगा। इसी चक्रवात से उठे हुए बादलों के कारण मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।