Advertisment

MP Weather Forcast : पहाड़ों से आई हवाओं से मौसम के तेवर सर्द, दिसंबर अंत तक कड़ाके की ठंड

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast : एमपी में मकर संक्रांति से फिर कड़ाके की ठंड के आसार

भोपाल। MP Weather Forcast बीते 24 घंटों में नौगांव और उमरिया में पारा 6 डिग्री सेंटीग्रेट पर जा गिरा है। mp weather राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। तो वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो नौगांव और उमरिया दो जिले ऐसे हैं जहां पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया है।

Advertisment

आज 10 डिग्री तक जा सकता न्यूनतम पारा —
मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर यानि आज दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है। तो वहीं 12 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की उम्मीद है।

आने वाले दो दिनों के मौसम का हाल —
आईएमडी द्वारा जो मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है उसके अनुसार आने वाले दो दिनों में यानि 21 और 22 दिसंबर को भी मौसम की स्थिति यथावत रहेगी। लेकिन दिसंबर का महीना गुजरते ही कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगेगा। बीते 24 घंटों की बात करें तो अधिकतम तापमान 25 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया।

इसलिए मौसम में घुली ठंडक —
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में शीतलहर के आसार बने होने के कारण अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है। इन हवाओं से प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग का मौसम भी प्रभावित हो सकता है।

Advertisment

दिसंबर अंत से कड़ाके की ठंड के आसार —
एमपी मौसम विभाग (MP Weather Forecast) की माने तो फिलहाल तो वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है लेकिन दक्षिण बंगाल की खाड़ी और पश्चिम मध्य अरब सागर में जो कम दबाव का क्षेत्र बना है उसके कारण लगातार शुष्क और ठंडी हवाओं के प्रवेश के चलते रात के साथ दिन का तापमान भी गिरने के आसार हैं। इतना ही नहीं आने वाले तीन दिनों में रात के तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। तो वहीं दिन के तापमान की बात करें तो ये 25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। जिसके चलते दिसंबर माह के अंत में कड़ाके ठंड देखने को मिल सकती है।

नए साल में बारिश के संकेत
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (MP Weather forecast) के पूर्वानुमान की बात करें तो दो दिन बाद यानि 21 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार बनते दिख सकते हैं। बादल छाने से तापमान तो बढ़ेगा। यही कारण है कि नए साल यानि जनवरी और फरवरी में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। तो वहीं जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। बारिश के साथ—साथ ओले गिरने की भी संभावना है।

publive-image

Weather forecast weather news MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather today MP Weather News mp weather today weather forecast today bhopal weather today mp weather forecast Weather in india weather report today weather forecast for india weather update for india latest weather news madhya pradesh weather report mp weather forcast central india weather forecast east india weather forecast north india weather forecast south india weather forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें