Advertisment

MP Weather Forcast : जबलपुर और सागर में न्यूनतम तापमान हुआ सामान्य से कम, ये जिला रहा सबसे ठंडा

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast : जबलपुर और सागर में न्यूनतम तापमान हुआ सामान्य से कम, ये जिला रहा सबसे ठंडा

भोपाल। MP Weather Forcast  एमपी में वैसे तो ठंड दस्तक दे चुकी है। mp weather लेकिन अब आपको कड़ाके की ठंड झेलने weather update के लिए तैयार हो जाना चाहिए। क्योंकि मौसम विभाग पहले ही 25 नवंबर से ठंड के बढ़ने की चेतावनी दे चुका है। बीते 24 घंटों की बात करें जबलपुर और सागर संभाग सबसे अधिक ठंड रहा। यहां पारा सामान्य से कम हो गया है। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो नौगांव में पारा 7 आ चुका है।

Advertisment

आज का मौसम —
आज यानि गुरूवार के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। यहां 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तो वहीं अधिकतम पारा 27 डिग्री तो न्यूनतम पारा 11 पर आ सकता है। तो वहीं आने वाले दो दिनों में भी यानि 25 और 26 दिसंबर को भी मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। लेकिन इसके बाद से मौसम में एकदम बदलाव होगा। इसके बाद एकदम कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी।

यहां रहा सामान्य से कम तापमान —
एमपी में न्यूनतम तापमान जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे हैं। मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि प्रदेश में अभी मौसम को प्रभावित करने वाला कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है। भोपाल में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 11 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज भी ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। 25 नवंबर से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

शुष्क रहेगा मौसम —
मौसम विभाग की माने तो मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में ऊपर की ओर द्रोणिका अब कम चिह्नित हो गई है। तो वहीं पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ आगे जाकर यूपी की तरफ चला गया है। हालांकि दिन में हल्की धूप लोगों को ठंड से बचाने के लिए अच्छा अहसास दिला रही है। अगले तीन-चार दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होग। मध्यप्रदेश में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है। तो वहीं पचमढ़ी में 6 डिग्री पारा रहा। आने वाले 24 घंटे तक प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

Advertisment
today weather report bhopal next week weather report chill in bhopal chill increase from next week cold wave continues in mp cold wave warning in mp mp cold weather forecast mp weather forcast mp weather news update weather today report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें