Advertisment

MP Weather Forcast: MP में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर जारी

MP Weather Forcast: 13 ज़िलों में अतिभारी बारिश और ज़िलों में भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast: MP में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर जारी

भोपाल | MP Weather Heavy Rain Forcast: मध्यप्रदेश में मानसून ने रफ़्तार पकड़ ली है।मौसम विभाग ने एमपी के भोपाल और जबलपुर में जोरदार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। दक्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण प्रदेश में पहुंच चुका है। इसी गतिविधि के चलते गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती हैं। एमपी में बीते 3 दिनों से बारिश का दौर जरी है.

Advertisment

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर रीवा एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा हुई।

JP Nadda Khargon Visit: विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां तेज, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज आएंगे खरगोन

बीते  दिन के बारिश के आकड़े

बीते  दिन के बारिश के आकड़ों की बात करें तो पन्ना  में 21,  पठारी 16, लटेरी 15, दमोह 14 सलीमनाबाद 13,  बिलहरी 12,  गोनौर 12,  बीना 12, उमरियापान 11,  धीमरखेडा 11, जबेरा 11,  बहोरीबंद 11,  देवेन्द्रनगर 11,  पवई 10, खजुराहो 10, शाहपुरा 10,  बाकल 9, बरेला रीठी 7,  बुढार राशी 9,  अशोकनगर 9,  सिहोरा 9,  बढ़वारा 9 , कटनी 9,  दिवा 8,  शोली निवास 8,  मालथोन में 8, कुंडम 8, गाडरवारा 8, अमरपुर8,  रामनगर 8, तेंदूखेड़ा8,  बेगमगंज बारिश दर्ज की गई.

Advertisment

भारी वर्षा एवं गरज चमक की चेतावनी 

नर्मदापुरम्, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर अंबल, सागर में कहीं कहीं बौछारें तो वहीं अनेक स्थानों पर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में शहडोल एवं रीवा संभागों के जिलों में गरज-चमक की चेतावनी (MP Weather Heavy Rain Forcast) जारी की गई है.

30 June Ka Panchang: आज का पंचांग में जानें कब से लग रहा है राहू काल, नहीं करना है इसमें शुभ काम

अतिभारी वर्षा एवं गरण चमक (115.6 mm-204.4 mm)

गुना राजगढ, शिवपुरी निवासी, अशोक नगर, पन्ना, नीमच, सागर टिकमगढ़, दमोह, छतरपुर मंदसौर जिलों में भारी से अति भारी बारिश (MP Weather Heavy Rain Forcast) की संभावना है.

Advertisment

भारी वर्षा एवं गरज चमक की संभावना

श्योपुर कला गोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिण्ड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर झाबुआ, बळवानी, उज्जैन,रीवा, उमरिया, जबलपुर रतलाम, शाजापुर बालाघाट, नरसिंहपुर आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भारी वर्षा MP Weather Heavy Rain Forcast एवं गरज चमक की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश के चलते चेतावनी

अत्यधिक,  अतिभारी के चलते निचले इलाको में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पुराने व कच्चे भवनों को आंशिक क्षति पहुंच सकती है। यातायात, स्थानीय परिवहन शक रूप से बाधित हो सकता है। (MP Weather Heavy Rain Forcast) मौसम विभाग के अनुसार जल निकायों से तुरंत बाहर निकालें।

https://twitter.com/BhopalMausam/status/1674315690545692672

एमपी में भारी बारिश के बाद प्रशासन अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी

Advertisment

MP में भारी बारिश के बाद जिला प्रशासन एलर्ट गया है. इसके बाद राजधानी में बाढ़ नियंत्रण कक्ष को एक्टिव किया गया है, जिसके अनुसार अब 15 अक्टूबर तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा,  इसमें फायर ब्रिगेड स्टेशन फतेहगढ़ में नियंत्रण कक्ष बनाया गया. तो वहीं भोपाल में बाढ़ और अतिवृष्टि से निपटने टीम तैनात रहेगी.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए दो अफसरों की नियुक्ति की गई है.

बाढ़ कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी-
बाढ़ से निपटने के लिए कंट्रोल रूम का फोन नंबर भी जारी कर दिया गया है.

0755-2540220 , 0755-2701401 और 0755-2542222

mp weather today mp weather 30 june mp weather forcast MP Weather Heavy Rain Forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें