Advertisment

MP Weather Forcast : प्रदेश में होगी मावठे की बारिश, जबलपुर होगी एंट्री, दो दिन में 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

MP Weather Forcast : प्रदेश में होगी मावठे की बारिश, जबलपुर होगी एंट्री, दो दिन में 4 डिग्री तक गिरेगा पारा mp-weather-forcast-mawthe-will-rain-in-the-state-jabalpur-will-enter-mercury-will-fall-up-to-4-degrees-in-two-days-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast : प्रदेश में होगी मावठे की बारिश, जबलपुर होगी एंट्री, दो दिन में 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

भोपाल। MP Weather Forcast : भले बीते साल का दिसंबर mavda in MP और सालों की तरह न ​बीता हो barish in mp लेकिन नए साल में अब कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। जी हां मौसम विज्ञानियों में एमपी में नए साल में कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं तो वहीं आने वाले दिनों में यानि 5 और 6 दिसंबर को मावठे की बारिश की आशंका भी जताई है। यानि कुल मिला कार नया साल कड़ाके की ठंड लेकर आया है। आईएमडी ने आने वाले 24 घंटों में मौसम के बदलने के आसार भी जताए हैं। तो वहीं शीत लहर को लेकर यलो एलर्ट भी जारी कर दिया है।

Advertisment

इन जिलों में कोहरे का यलो आरेंज अलर्ट —
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के करीब 6 जिलों में घने कोहरे का तो वहीं तो तीन जिलों में हल्के कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। आने वाले दो दिनों में मौसम ऐसे ही रहेगा। साथ ही 2 से 4 डिग्री सेंटीग्रेट तक गिरावट भी तापमान में आ सकती है।

अगले 24 घंटे का मौसम —
आईएमड की अनुसार नया साल ठंड लेकर आएगा। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मौसम बदल सकता है। इतना ही नहीं इस दौरान मावठा भी गिर सकता है। इसकी एंट्री तो जबलपुर से होगी लेकिन भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है। तोव हीं तापामान की बात करें तो ग्वालियर-चंबल के शहरों में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे तक आ सकता है तो वहीं इंदौर और भोपाल में इसके 9 डिग्री तक आने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानियों की मानें तो पूर्वी मध्यप्रदेश में पानी गिरने के आसार में पानी गिर सकता है। अगर स्ट्रांग सिस्टम बनता है, तो तापमान में तेजी से गिरावट होगी।

प्रदेश के ये इलाके भीगने से बढ़ेगी ठंड

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को बारिश के आसार हैं। जबलपुर, नर्मदापुरम और बैतूल और आसपास के इलाकों में दो दिन बारिश हो सकती है। ऐसे में प्रदेश में इसका असर ठंड के रूप में नजर आएगा। अधिकांश इलाकों में तापमान 10 डिग्री के नीचे आ सकता है। ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 से नीचे जा सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है।

Advertisment
Weather forecast mp weather MP Weather Report weather MP Weather News mp weather today weather forecast today bhopal weather forecast Madhya Pradesh Weather Forecast MP Weather News Today Rajasthan Weather indore weather mp weather forecast weather forecast for madhya pradesh weather forecast for tomorrow weekly weather forecast weather forecast in india Weather Forecast India India Weather Forecast weather forecast madhya pradesh mp weather live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें