Advertisment

MP WEATHER: कई जगह बाढ़ तो कई जगह सूखा, आखिर ऐसा क्यों ?

MP WEATHER: कई जगह बाढ़ तो कई जगह सूखा, आखिर ऐसा क्यों ?

author-image
Bansal News
MP WEATHER: कई जगह बाढ़ तो कई जगह सूखा, आखिर ऐसा क्यों ?

BHOPAL: प्रदेश में एक तरफ जहां मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.कई जगहों पर बाढ़ के हालात हैं.वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं.जहां बारिश की कमी या से सूखे की स्थिति बनती जा रही है.खेतों में बोई फसलें मुरझाने लगी हैं.ऐसे में लोग इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.कुछ ऐसा ही आलम धार के नालछा में देखने को मिला. यहां बारिश की उम्मीद में लोग टोने-टोटके अपनाना शुरू कर दिए हैं.जिसके तहत लोगों ने एक गधे को सजा-धजा कर गांव में घुमाया.साथ ही ढोल-ढ़माके के साथ गधे को श्मशान घाट लेकर पहुंचे और.अंतिम संस्कार की जगह पर गधे की परिक्रमा करवाई गई लोगों का मानना है कि.ऐसा करने से इंद्र देव प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी वर्षा होती है.

Advertisment

ये है कारण

विज्ञान की पत्रिका Science Advances में प्रकाशित एक रिसर्च मुताबिक आने वाले समय में दक्षिण एशिया के कृषि क्षेत्र , भीषण गर्मा का शिकार होंगे. इसका असर, भारत , पाकिस्तान और बांग्लादेश के कृषि क्षेत्रों पर पड़ सकता है. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल हीटवेव की बढ़ रही है. जिसके कारण बारिश में असमानता बढ़ती जा रही है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें