भोपाल। MP Weather: राजधानी भोपाल और इंदौर सहित करीब 6 जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। बीते दिन हुई बेमौसम बारिश से लोगों को थोड़ी राहत की सांस मिली है। शुक्रवार को भी सुबह मौसम में हल्की ठंडक का अहसास हुआ। मौसम विभाग ने के कई जिलों में आज भी हल्की बारिश का दौर जारी रहने के आसार जताए हैं।
Akshaye Tritiya 2023 : इस बार अक्षय तृतीया पर क्यों नहीं होंगी शादियां, जानें ज्योतिषीय कारण
चार दिन के अंतराल के बाद फिर वही हाल — MP Weather:
मौसत विज्ञानियों की मानें तो अलग–अलग स्थानाें पर तीन सिस्टम सक्रिय है। जिसके चलते आज प्रदेश के कई शहरों में भी बादल छाने, गरजने और आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। भाेपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबललपुर, शहडाेल, सागर संभाग के जिलाें में बादल बने रहेंगेमौजूदा सिस्टम 25 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा। इसके बाद बादल छटते ही धूप निकलेगी। उसके 4 दिन बाद यानि 29-30 अप्रैल को एक बार फिर से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जो बारिश कराएग।
दिन के तापमान में हल्की गिरावट — MP Weather:
मौसम केंद्र भोपाल में बीते दिन यानि गुरूवार को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में मंडला, छिंदवाड़ा,नरसिंहपुर में जमकर बारिश हुई है। तो वहीं जबलपुर, भोपाल, सागर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।