Advertisment

MP Weather : अभी जारी रहेगा ठंड का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather : अभी जारी रहेगा ठंड का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट MP Weather: Cold wave will continue, Meteorological Department issued alert sm

author-image
Bansal News
MP Weather : अभी जारी रहेगा ठंड का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से ठंड पीक पर है। ठंड इतनी जोरो पर है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। मध्यप्रदेश में सोमवार रात नौगांव (छतरपुर) में सबसे ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया।इनके अलावा सबसे सर्द जिलों में दतिया और ग्वालियर रहे यहां का तापमान क्रमशः 2.5 और 2.9 डिग्री रहा। मध्यप्रदेश के 43 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम है। महानगरों में 2.9 डिग्री तापमान के साथ ग्वालियर सबसे ठंडा रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर की बात करें तो रात का पारा 10 डिग्री से भी दर्ज किया है।

Advertisment

जम्मू कश्मीर का हाल भी कुछ ऐसा ही यहां मौसम शुष्क रहने के कारण न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने इस सप्ताह के मध्य से बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनगर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात शून्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे था। न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम रहा। घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंद में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.1 डिग्री कम है।दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 7.4 डिग्री कम है। अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री सेल्सियस से गिर कर शून्य से नीचे 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के सामान्य तापमाान से 4.6 डिग्री कम है। पहलगाम वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर के रूप में भी काम करता है।

बारामूला जिले के प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सोमवार रात शून्य से 11.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो इससे पिछली रात शून्य से 12 डिग्री सेल्सियस नीचे था। मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि 18 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहेगा तथा रात के तापमान में और भी कमी आएगी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि कुछ पश्चिमी विक्षोभ के 19 से 25 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करने की संभावना है। 19-21 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे और मुख्य रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है।उन्होंने बताया कि 22 जनवरी की रात से 24 जनवरी को पूर्वाह्न तक बहुत तेज बारिश होगी और कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात (जम्मू में बारिश के साथ) और मध्यम तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम हिमपात होने की संभावना है।

कश्मीर वर्तमान में 'चिल्लई कलां' की चपेट में है। 40 दिनों की सबसे कठोर इस मौसम अवधि में बर्फबारी की संभावना अधिक होती है। चिल्लई कलां 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है। इसके बाद भी शीत लहर जारी रहती है और इसके बाद 20 दिन लंबा 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिन लंबा 'चिल्लई बच्चा' चलता है।

weather update CG weather update weather news weather update today MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update india weather update Madhya Pradesh Weather News Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast weather in madhya pradesh sindh weather update madhya pradesh weather report mp-cg weather update live weather alert for madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें