/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZNGpAkOI-MP-Weather-Update-4.webp)
MP Weather Update
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में गुलाबी ठंड की शुरुआत
22 शहरों में तापमान 20°C से नीचे
35 जिलों से मानसून की विदाई
MP Weather Update: मध्यप्रदेश से अभी मानसून विदाई की अंतिम बेरा में है, लेकिन गुलाबी ठंड का असर शुरू हो गया है। कई शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग के शहर सबसे ठंडे हैं। भोपाल, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में भी खासा लुढ़क गया है।
22 शहरों में पारा 20 डिग्री से नीचे गिरा
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से हवा का रुख बदला है। उत्तर से ठंडी हवा आने से मध्यप्रदेश में भी ठंडक बढ़ गई है। गुरुवार-शुक्रवार की रात एमपी के 22 शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा। यहां तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में 15.5 डिग्री, भोपाल में 18 डिग्री, उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 18.9 डिग्री और जबलपुर में पारा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, धार में 16.5 डिग्री, बैतूल में 17.2 डिग्री, गुना में 17.6 डिग्री, खंडवा-शिवपुरी में 17 डिग्री रहा।
35 से ज्यादा जिलों से मानसून विदा
शुक्रवार को बालाघाट के मलाजखंड में करीब एक इंच बारिश हो गई। उमरिया, मंडला, सिवनी में भी मौसम बदला रहा। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई जिलों में तेज धूप खिली रही। उधर, शुक्रवार को ही भोपाल, इंदौर समेत 35 से ज्यादा जिलों से मानसून विदा हो गया।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें