Advertisment

मध्यप्रदेश का मौसम: 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में ठंड से हल्की राहत, पचमढ़ी में 2 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान

MP Weather Cold: मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों के लोगों को ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 जिलों को छोड़कर बाकी में ठंड का प्रकोप कम हो सकता है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather Cold pachmari bhopal indore gwalior temperature imd update

MP Weather Cold: कड़कड़ाती ठंड में कांप रहे मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। 3 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ठंड से हल्की राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान में लगातार हो रही गिरावट रुक जाएगी। लोगों को भीषण ठंड से हल्की राहत मिलेगी।

Advertisment

इन 3 जिलों में भीषण ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल, सीहोर और रायसेन में तेज शीत लहर चलती रहेगी। शाजापुर, आगर मालवा, मंडला और छतरपुर में पाला पड़ने की आशंका है। 7 जिलों के किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है।

राहत सिर्फ इतनी कि तापमान में गिरावट नहीं

मौसम विभाग ने विदिशा, राजगढ़, नर्मदापुरम, खंडवा, देवास, सतना, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, टीकमगढ़, पन्ना, सागर, निवाड़ी, शाजापुर, आगर, मंडला और छतरपुर में कोल्ड वेव की चेतावनी दी है। रीवा, राजगढ़ और नरसिंहपुर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी, हल्की राहत की बात ये है कि न्यूनतम तापमान में दिनों-दिन आ रही गिरावट अगले 48 घंटे तक नहीं आएगी।

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

मध्यप्रदेश के सभी संभागों के जिलों का मौसम पिछले 24 घंटे में सूखा रहा। कहीं भी बारिश देखने को नहीं मिली। खंडवा, राजगढ़, बड़वानी, पचमढ़ी, शाजापुर, उमरिया, शहडोल, मंडला, जबलपुर और सिवनी में कोल्ड वेव का असर रहा। भोपाल और सीहोर में हैवी कोल्ड वेव चली। नरसिंहपुर में कोल्ड डे रहा।

Advertisment

अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं

प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। रीवा, भोपाल, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहा।

[caption id="attachment_718477" align="alignnone" width="499"]mp cold bhopal ठंड में लोगों को आग का सहारा[/caption]

पचमढ़ी सबसे ठंडा

प्रदेश के सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में भी खास बदलाव नहीं हुआ। भोपाल संभाग के जिलों का न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा गिरा। उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान में सामान्य से ज्यादा गिरावट हुई। ग्वालियर, रीवा और शहडोल के संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 1.9 डिग्री तापमान रहा।

Advertisment

प्रशासन को निर्देश

भोपाल, रायसेन और सीहोर में जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी व्यक्ति को रात के समय खुले आसमान में सोने नहीं दिया जाए। जिन लोगों के पास दान में देने के लिए गर्म कपड़े और कंबल हैं, वे गरीबों को दान करें। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं और बीमार घर में ही रहें। शीत लहर के दौरान बाहर ना निकलें।

ये खबर भी पढ़ें:फिटजी भोपाल के कोचिंग संचालक समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR, स्टूडेंट्स-पेरेंट्स ने लगाए थे फीस हड़पने के आरोप

MP में सबसे कम तापमान

पचमढ़ी (नर्मदापुरम) - 1.9 डिग्री

कल्याणपुर (शहडोल) - 2.3 डिग्री

मंडला - 3.0 डिग्री

उमरिया - 3.3 डिग्री

गिरवर (शाजापुर) - 3.3 डिग्री

भोपाल - 3.3 डिग्री

सीहोर - 3.9 डिग्री

ये खबर भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलते हुए जज को आया हार्ट अटैक: सीने में दर्द के बाद जमीन पर गिरे, सीपीआर से भी नहीं बची जान

Advertisment
mp weather mp weather update mp weather forecast Bhopal Temperature Indore Temperature gwalior temperature pachmari temperature pachmari cold mp bhopal cold MP Weather cold MP Weather imd update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें