Advertisment

मध्यप्रदेश का मौसम: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, भोपाल, इंदौर और जबलपुर समेत 32 जिलों में अलर्ट

MP Weather: मध्यप्रदेश के जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिरा है। 32 जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ठंड बढ़ गई है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Weather Cold IMD bhopal indore jabalpur temperature update

MP Weather: मध्यप्रदेश में उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। दिन और रात का तापमान 6 डिग्री तक गिरा है। ये ठंड का टॉर्चर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने भोपाल, जबलपुर और इंदौर समेत 32 जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। अगले 4-5 दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

Advertisment

इन जिलों में यलो अलर्ट

कोल्ड वेव और कोल्ड डे - भोपाल, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, इंदौर, शाजापुर, निवाड़ी और टीकमगढ़।

कोल्ड वेव - खंडवा, नर्मदापुरम, बड़वानी, धार, आगर, गुना, सिवनी, शहडोल, जबलपुर और सागर।

कोल्ड डे - हरदा, बैतूल, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रीवा, सीधी, सतना, उमरिया, छतरपुर और पन्ना।

Advertisment

10 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

मौसम विभाग के अनुसार रात में राजगढ़, रायसेन, धार, जबलपुर और सिवनी में कोल्ड वेव चली है। इंदौर, भोपाल, राजगढ़, उज्जैन, बैतूल, रायसेन और नीमच में कोल्ड डे जैसे हालात बने। इंदौर और राजगढ़ में मंगलवार को सीवियर कोल्ड डे था। हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे कम तापमान 1.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शिवपुरी के पिपरसमा में 3.5 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 3.7 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 3.9 डिग्री और रायसेन में 4.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

[caption id="attachment_715164" align="alignnone" width="582"]MP Weather Cold IMD bhopal indore jabalpur temperature ठंड में अलाव के आसपास बैठे लोग[/caption]

कई स्कूलों का समय बदला

मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड के प्रकोप की वजह से स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सुबह से लगने वाले स्कूल अब 9 बजे से लगेंगे। 32 जिलों में कड़ाके की ठंड की संभावना है।

Advertisment

24 घंटों में सूखे रहे सभी संभाग

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में सभी संभागों का मौसम सूखा रहा। कहीं भी बारिश नहीं हुई। राजगढ़, भोपाल, धार, खंडवा, (गिरवर) शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, रायसेन, गुना, सीहोर, कल्याणपुर (शहडोल), तालुन (बड़वानी), पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में कोल्ड वेव का असर रहा। पचमढ़ी में भी कोल्ड वेव चली।

सामान्य से कम तापमान

शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के तापमान में गिरावट आई। बाकी संभागों के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में तापमान खासतौर से कम रहा।

मध्यप्रदेश के बड़े शहरों का तापमान

शहरन्यूनतम तापमानअधिकतम तापमान
भोपाल8 डिग्री28 डिग्री
इंदौर9 डिग्री24 डिग्री
जबलपुर7 डिग्री23 डिग्री
ग्वालियर6 डिग्री23 डिग्री
Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: भोपाल में ठंड के कारण स्कूलों का समय बदला: सुबह 9 बजे से लगेंगे सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल, डीईओ का आदेश लागू

mp weather mp weather update Bhopal Temperature Indore Temperature pachmari temperature pachmari cold mp bhopal cold jabalpur temperature MP Weather IMD mp cold wave mp cold day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें