भोपाल। MP Weather एमपी में ठंड एक बार फिर पलटती नजर आ रही है। बीते 24 घंटों में अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तो वहीं आगे भी मौसम विभाग ने शीतल दिन को लेकर प्रदेश के कई जिलों में एलर्ट जारी कर दिया है।
बीते 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल —
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो यहां सागर, भोपाल के कुछ जिलों में तो वहीं ग्वालियर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं—कहीं बारिश दर्ज की गई। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहा। शीतल दिनों की बात करें तो गुना, दतिया जिलों में तीव्र शीतल दिन व ग्वालियर में शीतल दिन दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो शहडाले जिले में न्यूनतम तापमान में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
इन जिलों के लिए शीतल दिन का यलो अलर्ट जारी —
मौसम विभाग के अनुसार जो पुर्वानुमान लगाया गया है उसके अनुसार प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। ग्वालियर, चंबल और भोपाल संभाग में के साथ—साथ सागर, दमोह, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट जबलपुर और रीवा जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। शीतल दिन की बात करें तो छत्तरपुर, ग्वालियर और दतिया जिले शीतल दिन के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि न्यूनतम तापमान में दर्ज भी हल्की गिरावट दर्ज की जाए सकती है।
भोपाल सहित इन जिलों में आज भी बारिश —
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 5 दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय वेस्टरली में एक द्रोणिका के रूप में 52°प्यूवि देशांतर के साथ अक्षांश के 24°उत्तरी अक्षांश उत्तर में चलायमान है। 29 और 30 जनवरी, को इसकी लगभग पूर्व की ओर बढ़ने की संभवाना है। इससे अरब सागर से अत्यधिक नमी मिलेगी।
अगले पांच दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। वहीं, एक से तीन फरवरी 2023 के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय वेस्टरली में एक द्रोणिका के रूप में 52°प्यूवि देशांतर के साथ अक्षांश के 24°उत्तरी अक्षांश उत्तर में चलायमान है। रविवार और सोमवार को यानि 29 और 30 जनवरी, को इसके पूर्व की तरफ बढ़ने के आसार हैं।
शनिवार को भोपाल सहित कई जगहों पर बारिश के आसार —
मौसम विभाग के अनुसार 1 से 3 फरवरी के बीच ये पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते हिमालयी क्षेत्रों में कुछ वर्फबारी हो सकती है। जिससे हो सकता है भोपाल सहित अन्य जगहों पर बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। फिलहाल ठंडी हवाएं ठंड का अहसास कर रही हैं।