Advertisment

MP Weather: इन शहरों में आज भी बारिश के आसार, चलेंगी तेज हवाएं

मध्यप्रदेश में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है।

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather: भोपाल-इंदौर में आज से तीन दिन जोरदार बारिश के आसार, इन जिलों में ओलावृष्टि-आंधी की संभावना

भोपाल। MP Weather:  मध्यप्रदेश में बीते दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। एमपी के करीब 8 जिलों में गरज—चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

Advertisment

बीते 24 घंटों का हाल
नौतपा के छठवें दिन मंगलवार को सबसे अधिक 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। मंगलवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक ग्वालियर में 30.2, रतलाम में 1.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। तो वहीं राजधानी भोपाल में शाम को झमाझम बारिश हुई।

अरब सागर की हवाएं बढ़ा रही नमी

राजधानी में भी शाम करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अरब सागर से लगातार मिली रही नमी के कारण बादल आसमान में डेरा डाले हुए हैं। बुधवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग (MP Weather) के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।

आज भी जारी रहेगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पाकिस्तान पर ही एक प्रेरित चक्रवात भी बन गया है। पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।

Advertisment
mp weather mp weather alert today mp weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें