/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/11-jan-weather.jpg)
भोपाल। प्रदेश में मौसम के साथ MP Weather आंख मिचोली का खेल जारी है। जहां बीते तीन दिनों से कोहरा, बारिश और ओले का असर दिखाई दे रहा था। तो वहीं आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। सागर संभाग में घना कोहरा छाएगा। तो वहीं शहडोल, रीवा आदि शहरों में गजर—चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
भोपाल, उज्जैन, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी गुना में शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। तो वहीं भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नरसिंहपुर आदि जगहों पर घने से मध्यम कोहरा छा सकता है। आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/IMD-11-jan.jpg)
सबसे ठंडा रहा रतलाम —
बीते 24 घंटों में की बात करें तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग में तापमान लगातार गिरा है। लेकिन सबसे कम तापमान 7 डिग्री रतलाम रहा। तो वहीं भोपाल का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया। 2 दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने के भी आसार हैं। शहडोल, जबलपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें