भोपाल। MP Weather : एमपी में बदलता मौसम लोगों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है। आगामी 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार हैं। बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तो वहीं अधिकतर जिलों का मौसम शुष्क रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर और भोपाल में शीत लहर एक बार फिर अपना असर दिखाएगी।
इन जिलों में चलेंगी ठंडी हवाएं — MP Weather :
MP में फिर तेज ठंड का दौर शुरू हो गया है। भोपाल-जबलपुर में कोल्ड वेव चलेगी। 21 शहरों में पारा 10 डिग्री से कम पहुंच गया है। तो वहीं ज्यादातर शहरों में पारे में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आई है। आपको बता दें मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पचमढ़ी, नौगांव और खजुराहो में सबसे ज्यादा ठंड रही। आने वाले मौसम की बात करें तो भोपाल, उमरिया, जबलपुर समेत सात जिलों में कोल्ड वेव चलने और उज्जैन-रतलाम सबसे ठंडे होने की संभावना जताई गई है। इसका कारण पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के दिखाई दे रहा है। यहां बर्फीली हवाओ ने मौसम बदला है।
कहां कितना तापमान — MP Weather :
एमपी हिल स्टेशन पचमढ़ी में की बात करें तो यहां रात का तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बैतूल में 7.5, भोपाल में 8.4, दतिया में 6.6, धार में 9.3, ग्वालियर में 7.8, रायसेन में 6.2, राजगढ़ में 7.4, रतलाम में 9.6, उज्जैन में 7.0, छिंदवाड़ा में 5.7, दमोह में 7.6, जबलपुर में 7.3, खजुराहो में 8.4, मंडला में 7.2, नोगाव में 7.1 दर्ज किया गया।