MP Weather Update: अगले 2 दिनों में पूरे प्रदेश में तापमान एक से दो डिग्री तक बढ़ सकता है। इससे सर्दी का असर हल्का कम होगा। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत आसपास के कई जिलों में बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं।
5 जिलों में 9 डिग्री से कम तापमान
राजधानी समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सोमवार को दिन और रात का तापमान औसतन एक डिग्री बढ़ा। फिर भी, भोपाल सहित 5 जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री से कम रहा। इन जिलों में शाम से ही कड़ाके की ठंड पड़ी। भोपाल में सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है, जो अगले 2 दिन तक जारी रहेगी।
कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा समेत आसपास के कई जिलों में बारिश और हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
ग्वालियर में बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी हवाओं के कारण प्रदेश में हवा में नमी बढ़ेगी। इससे ग्वालियर और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा बढ़ेगा। भोपाल समेत पूरे प्रदेश में दिन और रात के तापमान में भी वृद्धि होगी। 7 दिसंबर से सर्दी फिर से बढ़ने लगेगी।
भोपाल में तापमान बढ़ने के बाद भी सर्द हवाएं
राजधानी भोपाल में सोमवार को दिन का तापमान 1.7 डिग्री बढ़कर 26.9 डिग्री पर पहुंचा जो सामान्य से एक डिग्री कम है। रात का तापमान 0.1 डिग्री गिरकर 8.5 डिग्री पर स्थिर रहा। दिन में धूप बढ़ने के बावजूद शाम होते-होते हवा में ठंडक आ गई, जिससे रात में कड़ाके की सर्दी रही।
ये खबर भी पढ़ें: भोपाल का रातापानी टाइगर रिजर्व घोषित: जानें कोर एरिया की सीमा में कौन से इलाके शामिल, मध्यप्रदेश में अब 9 बाघ अभयारण्य
MP में ये जिले सबसे ठंडे
शाजापुर – 5.9 डिग्री
छतरपुर – 7.8 डिग्री
सीहोर – 7.9 डिग्री
राजगढ़ – 8.0 डिग्री
भोपाल – 8.5 डिग्री
ये खबर भी पढ़ें: ठंड में गर्म पानी से नहाने के नुकसान: अगर आप भी करते हैं ये गलतियां तो हो जाएं सावधान, शरीर को हो सकती है परेशानी