Advertisment

MP Weather Alert : आज भोपाल, ग्वालियर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी, गिर सकती है बिजली

MP Weather Alert : आज भोपाल, ग्वालियर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी, गिर सकती है बिजली mp-weather-alert-yellow-alert-of-meteorological-department-issued-for-16-districts-including-bhopal-gwalior-today-lightning-may-fall-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : आज भोपाल, ग्वालियर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी, गिर सकती है बिजली

भोपाल। MP Weather Update एमपी में बीते 5 दिनों पहले तक जहां मौसम में कुछ गर्मी का अहसास होने लगा था तो वहीं अब एक बार फिर बेमौसम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बीते 3 से 9 मार्च तक सिस्टम से बेमौसम बारिश बनी रही। लेकिन मौसम विभाग ने कल यानि 15 मार्च से एक बार फिर आंधी—बारिश—ओला गिरने की आशंका जताई है। जी हां मौसम विज्ञानियों के अनुसार 15 मार्च यानि बुधवार से एक बार फिर बारिश का सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है। जों 3 से 4 दिन तक बारिश के योग बनाएगा।

Advertisment

अगले दो दिनों तक ऐसा होगा मौसम —
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक यानि 15 और 16 मार्च को मौसम फिर करवट लेगा। आसमान में बादल छाएंगे। तो वहीं मेघमय स्थिति बनेगी। तो वहीं प्रदेश में 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। अधिकतम तापमान की बात करें तो ये 32 डिग्री तक तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

आज से बढ़ेगी गर्मी — MP Weather Update
आपको बता दें बीते दिनों में करीब साउथ वेस्ट राजस्थान में प्रेरित चक्रवात बना। जिसके चलते पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्ज्वि रहने के ​कारण बारिश की गतिविधियां ज्यादा हुई। यही वजह है कि प्रदेशभर में अभी तक ओले, बारिश और आंधी का दौर चला था। लेकिन ये सिस्टम 10 मार्च को खत्म हो गया। जिसके बाद से एक बार फिर तापमान में वृद्धि देखी गई।

15 मार्च से एक और एक्टिव स्ट्रांग — MP Weather Update
आपको बता दें बीते 10 मार्च से बढ़ा तापामन एक बार फिर गिरने के आसार हैं। 14 मार्च यानि आज से तापमान में बढ़ोत्तरी के बाद एक बार फिर वेदर सिस्टम सक्रिय होने से मौसम में बदलाव दिखाई देगा। जो फिर से किसानों की चिंता तो बढ़ाएगा। वो इसलिए क्योंकि इस दौरान अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। इससे बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल, सीहोर, राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी। प्रदेश के कई हिस्सों में भी असर रहेगा। 18 मार्च तक सिस्टम एक्टिव रहेगा।

Advertisment

publive-image

weather mp weather update mp weather alert today mp weather Delhi Weather bhopal weather mp weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें