Advertisment

MP Weather Alert : मौसम को लेकर अलर्ट, 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा, पाला पड़ने से बढ़ सकती है किसानों की परेशानी

MP Weather Alert : मौसम को लेकर अलर्ट, 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा, पाला पड़ने से बढ़ सकती है किसानों की परेशानी mp-weather-alert-weather-alert-new-system-will-be-active-from-january-7-farmers-problems-may-increase-due-to-frost-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert : मौसम को लेकर अलर्ट, 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा, पाला पड़ने से बढ़ सकती है किसानों की परेशानी

भोपाल। MP Weather Alert  प्रदेश में मौसम का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाने का अनुमान है। mp weather forcast  तो वहीं मौसम ने छतरपुर,ग्वालियर,दतिया में शीतलहर की आशंका जताई है। इतना ही नहीं आईएमडे के पूर्वानुमान के अनुसार 7 जनवरी से नया सिस्टम एक्टिव होगा। आपको बता दें आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम विभाग ने फसलों में पाला पड़ने की संभावना जताई है। जिसके बाद किसानों की समस्या बढ़ सकती है।

Advertisment

आगे कैसा होगा मौसम का मिजाज —
आपको बता दें मौसम विभाग के अलर्ट से किसानों की चिंता बढ़ सकती है। नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आने का भी अनुमान जताया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग इसे लेकर पहले ही अलर्ट कर चुका है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश शहरों में कक्षा 8 वीं तक की कक्षाओं की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। गुरुवार को राजधानी भोपाल में भी बीती रात कलेक्टर अविनाश लवाड़िया द्वारा छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद 6 से 10 जनवरी यानि 5 दिन स्कूलों में बंद का ऐलान कर दिया गया है।

इस कारण बदलेगा मौसम —
मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी से प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसमें ईरान, ईराक,अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते आने वाली पश्चिमी हवाएं भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश करेंगी। जिसके चलते नमी भरी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आएंगी। जिसके असर से 7 और 8 जनवरी को बादल छाने के चलते दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन इनके गुजरते ही एक बार फिर तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

स्कूलों में अवकाश घोषित —
शीतलहर के चलते स्कूलों में प्रदेश के कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए। भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने पहली से आठवीं तक 6 से 10 जनवरी तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों मे बच्चों के स्वास्थ्य को देखते निर्णय लिया। कटनी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। जहां 7 जनवरी तक नर्सरी से लेकर पांचवी क्लास तक छुट्टी घोषित कर दी गई। मुरैना में स्कूलों में 7 जनवरी तक पहली से लेकर 8वीं तक छुट्टी घोषित छुट्टियां घोषित हैं। त्योंथर में 7 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से 7 जनवरी तक प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने घोषित कर दी हैं। तो वहीं उज्जैन में भी 7 जनवरी तक स्कूल और आंगनवाड़ी में कलेक्टर आशीष सिंह दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। सीहोर में नर्सरी से 5वीं तक स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित है तो वहीं इंदौर में 9 जनवरी तक के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी ने अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।

Advertisment
mp latest news Weather Alert weather news Heavy Rain In Mp mp weather MP Weather Report Rain in MP Today Weather weather weather today MP news MP Weather News mp weather today mp weather update mp weather alert MP Live news Weather Report Delhi Weather MP news live up weather MP Weather News Today mp weather today news mp latest election news mp weather forecast rain alert in mp mp rain news MP Heavy Rain Alert IMD Weather Alert severe weather up weather alert daily weather local weather mp rain alert mp rain alert today imd issues mp rain alerts first alert weather uttar prdesh weather alert cbs2 weather imd issues yellow alert for mp mp rain red alert norcal weather severe weather alert up weather alert news up weather alert update up weather report up weather today uttar pradesh weather alert weather alert day weather alert up news weather alerts yellow alert in mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें