Advertisment

MP Weather Alert Today : प्रदेश के भोपाल और जबलपुर सहित 24 जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग की चेतावनी

MP Weather Alert Today : प्रदेश के भोपाल और जबलपुर सहित 24 जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग की चेतावनी mp-weather-alert-today-there-will-be-heavy-rain-in-24-districts-including-bhopal-and-jabalpur-of-the-state-weather-department-alert-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Alert Today : प्रदेश के भोपाल और जबलपुर सहित 24 जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग की चेतावनी

भोपाल। प्रदेश में मंगलवार सुबह से MP Weather Alert Today ही आसमान में बादलों का डेरा mp weather बना हुआ है। मानसून एक today weather बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने भी यलो और ऑरेंज एलर्ट के साथ चेतावनी जारी कर दी है। जिसके साथ प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। सोमवार से शुरू हुई कई इलाकों में बारिश का दौर मंगलवार तक जारी है।

Advertisment

इंदौर में रातभर से जारी बारिश का दौर -
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे इंदौर में रात 9 से 11 बजे तक जोरदार बारिश का दौर चलता रहा। तो वहीं छिंदवाडा की बात करें तो यहां सोमवार सुबह से बारिश जारी है। अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने भोपाल, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी -
अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

इन जिलों में हो सकती है भारी वर्षा -
प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, नरसिंहपुर, छतरपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Advertisment

इन जिलों में आकाशीय बिजली की संभावना -
रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, संभाग के जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

publive-image

weather update CG weather update weather update today MADHYA PRADESH weather mp weather MP Weather Report weather today Weather Updates MP Weather News mp weather today mp weather update weather forecast today india weather update bhopal weather today Madhya Pradesh Weather Update mp weather forecast mp weather alert today mp weather report today cg weather report today madhya pradesh weather report mp-cg weather report today mp-cg weather update live
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें