MP Weather Alert Update: मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार, 22 मई की रात को भोपाल समेत कई जिलों में अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। राजधानी भोपाल में भी तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश हुई। इस दौरान शहर के कई इलाकों में बिजली चली गई। कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए। इंदौर में भी गुरुवार रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। राजगढ़ और रायसेन में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने शुक्रवार, 23 मई को भी भोपाल-इंदौर समेत 40 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 16 जिले ऐसे हैं, जहां आंधी की गति 60Km प्रति घंटा या इससे अधिक हो सकती है। 8 जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में आंधी-बारिश और लू अलर्ट
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक आंधी चल सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में भी आंधी चलेगी और बारिश होगी।
भोपाल में 40 किमी की स्पीड से चली आंधी
राजधानी भोपाल में गुरुवार, 22 मई को दिनभर मौसम गर्म रहा, लेकिन रात साढ़े नौ बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव आया। अयोध्या बायपास, कोलार रोड, करोंद, रायसेन रोड, तुलसी नगर लिंक रोड नंबर 1, चार इमली, मंदाकिनी, बावड़िया कलां, सर्वधर्म, अवधपुरी, शाहपुरा, कटारा, होशंगाबाद रोड जैसे कई इलाकों में तेज आंधी चली। इसके कारण कुछ जगहों पर बिजली भी चली गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा है।
मई के पूरे महीने बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के मुताबिक दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ की गतिविधि चल रही है। ट्रफ प्रदेश से गुजर रही है। इसी वजह से मौसम में बदलाव आया है। अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश में मई के पूरे महीने बारिश का दौर जारी है। पिछले 22 दिनों से प्रदेश के किसी न किसी जिले में बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले चार दिन, यानी 26 मई तक बना रहेगा। इसका मतलब है कि इस बार नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ हो सकती है।
जानें, अगले 4 कैसा रहेगा मौसम
23 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश की उम्मीद है।
25 मई: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश की उम्मीद है। यहां हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
26 मई : भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, दमोह, मंडला, बालाघाट, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, सतना, मैहर, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी और नीमच में बारिश होने की संभावना है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP High Court New Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नए चीफ जस्टिस बने संजीव सचदेवा, 24 मई से संभालेंगे जिम्मेदारी
MP High Court New Chief Justice: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा होंगे। संजीव सचदेवा 24 मई से जिम्मेदारी संभालेंगे। वे मौजूदा चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की जगह लेंगे। चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत 23 मई को रिटायर होंगे। केन्द्रीय कानून विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…