Advertisment

MP Rainfall Alert: 4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल में रात से बारिश का दौर जारी, 24 जिलों में बदला रहेगा मौसम

MP Rainfall Alert: 4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, भोपाल में रात से बारिश का दौर जारी, 24 जिलों में बदला रहेगा मौसम mp weather alert rainfall october 2025 hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
MP Rainfall Alert

MP Rainfall Alert

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में डिप्रेशन से शुरू हुई बारिश

  • धार-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट

  • 29 अक्टूबर तक रहेगा मौसम का असर

Advertisment

MP Rainfall Alert: मध्यप्रदेश में अवदाब (डिप्रेशन) के एक्टिव होने से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार, 26 अक्टूबर को सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। जिसके चलते धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, प्रदेश के 24 जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। इंदौर और उज्जैन में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। भोपाल में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है। इससे राजधानी के मौसम में ठंडक घुल गई है।

भोपाल-उज्जैन समेत कई शहरों में बारिश

शनिवार को भोपाल, उज्जैन, शाजापुर और पांढुर्णा सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। शाजापुर के अकोदिया और पांढुर्णा में सड़कों पर पानी बह निकला। राजधानी भोपाल में घने बादल और धुंध के कारण विजिबिलिटी कम हो गई। सीजन में पहली बार इतनी घनी धुंध देखने को मिली।

इन जिलों में रहेगा सिस्टम का असर

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है।
इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलने की उम्मीद है।

Advertisment

29 अक्टूबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम

विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। इसका प्रभाव भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों में सबसे ज्यादा रहेगा।

तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही थी, खासतौर पर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया था। हालांकि, बारिश के कारण अब तापमान में फिर बदलाव आया है। शनिवार की बारिश के बाद दिन का तापमान नीचे गया है, जबकि बारिश थमने के बाद रात के तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है।

मध्यप्रदेश से मानसून विदा, लेकिन बारिश का दौर जारी

मध्यप्रदेश में इस साल का मानसून पूरी तरह विदा हो गया है, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने 16 जून को प्रदेश में दस्तक दी थी और 13 अक्टूबर को विदाई ली। यानी इस बार मानसून 3 महीने 28 दिन तक सक्रिय रहा। इसके बावजूद अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

Advertisment

गुना में सबसे ज्यादा बारिश

इस बार प्रदेश में मानसून की हैप्पी एंडिंग रही। भोपाल, ग्वालियर सहित 30 जिलों में बहुत ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा वाला जिला गुना रहा, जहां 65.7 इंच पानी गिरा। वहीं श्योपुर में औसत से 216.3% ज्यादा बारिश हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, इस वर्षा से पेयजल, सिंचाई और भूजल स्तर में पर्याप्त सुधार हुआ है।

हालांकि, शाजापुर जिला बारिश की कमी वाले जिलों में शामिल रहा, जहां केवल 28.9 इंच (81.1%) वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने मानसूनी सीजन की शुरुआत में प्रदेश में 106% वर्षा का अनुमान जताया था, लेकिन अंततः 15% ज्यादा बारिश हुई। ग्वालियर-चंबल संभाग में तो दोगुनी वर्षा दर्ज की गई। वहीं इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 50 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया।

Advertisment

शाजापुर में सबसे कम बारिश

इसके विपरीत, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों उज्जैन, शाजापुर, बैतूल और सीहोर में 81% से 98% तक बारिश दर्ज की गई। इनमें से उज्जैन, सीहोर और बैतूल सामान्य सीमा के करीब रहे, जबकि शाजापुर को बारिश की भारी कमी वाले जिले के रूप में दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

बिजली कंपनी की नई समाधान स्कीम: 1 नवंबर से बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट, चार महीने का मिलेगा समय

MP Electricity Bill Samadhan Scheme

MP Electricity Bill Samadhan Scheme: मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। यह योजना 1 नवंबर से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगी। योजना में बिजली उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने के लिए चार महीने का वक्त मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Heavy Rain In Mp rain alert MADHYA PRADESH weather mp weather update bhopal rain BHOPAL Weather News imd forecast Indore rain Madhya Pradesh rain alert MP Rainfall Alert Indore rainfall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें