Advertisment

MP Weather Update: इंदौर में झमाझम बारिश, 12 जगह पेड़ गिरने से बिजली गुल, महू में 10 घरों की छत उड़ी

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तेज हवाओं और बारिश से कई जिलों में जनजीवन प्रभावित। 20 जिलों में अलर्ट जारी, 15 जून को मानसून की एंट्री की संभावना।

author-image
BP Shrivastava
MP Weather Alert

MP Weather Alert

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को इंदौर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। 12 जगह पेड़ भी गिरे। धार के मनावर, ग्वालियर और मुरैना समेत कुछ जिलों में भी बूंदाबादी हुई। महू में आंधी में 10 कच्चे घरों की छत उड़ गई। वहीं भोपाल में गुरुवार को गर्मी से लोग परेशान रहे।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों भोपाल, उज्जैन समेत 20 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

Advertisment

[caption id="attachment_837482" align="alignnone" width="872"]publive-image इंदौर में गुरुवार को तेज आंधी से कार के ऊपर गिरा पेड़।[/caption]

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल, उज्जैन सहित 20 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, विदिशा, सागर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, आगर-मालवा, देवास, सीहोर और खंडवा भी शामिल हैं।

जानें प्रदेश में मॉनसून कब आएगा

मौसम विभाग ने 12 और 13 जून को ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। 14 जून से फिर से बारिश की संभावना जताई है। 15 जून को पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी दौरान मानसून की एंट्री भी प्रदेश में हो जाएगी।

Advertisment

[caption id="attachment_837429" align="alignnone" width="910"]publive-image ग्वालियर में भी गुरुवार, 12 जून को बारिश हुई।[/caption]

खजुराहो सबसे गर्म रहा

मध्यप्रदेश में फिलहाल कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के बीच भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरुवार को 22 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। सबसे गर्म छतरपुर जिले के खजुराहो और नौगांव रहे। खजुराहो में 45.8 डिग्री और नौगांव में तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया।

बड़े शहरों में ग्वालियर सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर रहा

प्रदेश के 5 बड़े शहरों में ग्वालियर में पारा सबसे ज्यादा दर्ज किया गया। यहां तापमान 44.2 डिग्री रहा। उज्जैन में 43.5 डिग्री, भोपाल में 41 डिग्री, इंदौर में 41.6 डिग्री और जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसी तरह टीकमगढ़ में 44.7 डिग्री, शिवपुरी में 44 डिग्री, शाजापुर, गुना-नर्मदापुरम में 43.7 डिग्री, सागर में 42.2 डिग्री, उमरिया में 41.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 43.4 डिग्री, रतलाम में 43.2 डिग्री, सतना में 43 डिग्री, सीधी-रीवा में 42.6 डिग्री, धार-दमोह में 42.4 डिग्री और खरगोन में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP News: मप्र के डेढ़ लाख संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ा, सैलरी में 2.94 प्रतिशत की वृद्धि, 1 अप्रैल 2025 से मिलेगा लाभ

आगे बढ़ सकता है मानसून

पिछले एक पखवाड़े से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा हुआ है। इस वजह से मध्यप्रदेश में इसकी एंट्री लेट हो रही है। हालांकि, बुधवार को मानसून की हलचलें तेज हुईं है। इससे मौसम विभाग ने 14-15 जून को मध्य और पूर्वी भारत के हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश होने की संभावना है। यानी, मध्यप्रदेश में मानसून इन दो दिन के अंदर आमद दे सकता है। मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून ही है। पिछले साल यह 21 जून को मानसून ने एंट्री की थी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Raja Murder Case: हत्या के बाद 14 दिन इंदौर में रही सोनम, राज ही निकला मास्टरमाइंड, शादी के 11 दिन पहले बनाया था प्लान

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Murder Case Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर मामले में मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह ही निकला। उसने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले मर्डर का प्लान तैयार किया था। साथ ही इस बात का मेघालय पुलिस ने खुलासा किया है कि राजा के मर्डर के बाद 14 दिन तक सोनम इंदौर में ही रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mp weather update Madhya Pradesh Weather Update MP rain latest news weather department alert MP MP monsoon 2025 Indore rain storm heat wave alert Gwalior Chambal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें