/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-weather-alert-rain-lightning-heatwave-update.webp)
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
तेज गर्मी के बाद बारिश और आंधी
बिजली गिरने से 4 की मौत, 22 जिलों में अलर्ट
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली। जहां एक तरफ तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल किया, वहीं कई जिलों में तेज आंधी और बारिश भी हुई। राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई।
सीधी में सबसे ज्यादा सवा इंच बारिश
बारिश वाले जिलों में भोपाल, इंदौर, देवास, दमोह, गुना, सागर, छिंदवाड़ा, रायसेन, मऊगंज, बीना, बड़वानी, रतलाम जैसे शहर शामिल हैं। सीधी में सबसे ज्यादा सवा इंच पानी गिरा। शिवपुरी में आधा इंच बारिश हुई।
बिजली गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत
कुछ जगहों पर तेज बारिश और आंधी के साथ कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की खबरें भी आईं। रतलाम के मेंहदी गांव में 2 बच्चों की बकरियां चराते वक्त बिजली गिरने से मौत हुई। सीधी के सरेह गांव में एक महिला की बिजली गिरने से जान गई। मंडला के बनेहरी गांव में 10 साल की एक बच्ची की बिजली गिरने से मौत हुई।
कई जिलों में तेज आंधी
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में तेज आंधी चली। सीहोर में सबसे ज्यादा 71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। सिंगरौली में 41 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। अशोकनगर में 39 किमी, सागर में 37 किमी, रीवा में 36 किमी और शहडोल में 34 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कुछ जगहों पर पेड़ गिरने से नुकसान हुआ।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/car-mp-rain-300x225.webp)
22 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन 22 जिलों में बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, हरदा, बैतूल, मंडला, अनूपपुर (अमरकंटक), डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, मैहर, विदिशा, अशोकनगर, सागर, शिवपुरी, सीहोर, देवास, बुरहानपुर और आगर में हल्की बारिश की संभावना है।
खजुराहो में सबसे ज्यादा गर्मी, पारा पहुंचा 46 डिग्री
प्रदेश में गर्मी से राहत नहीं मिली है, कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा। सबसे ज्यादा तापमान खजुराहो में 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में 40.2 डिग्री रहा। इंदौर में 38.6 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस रहा। सतना में 43.2 डिग्री, ग्वालियर में 43.1 डिग्री, दमोह में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री, गुना में 42.7 डिग्री, सागर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.4 डिग्री, मंडला में 41 डिग्री, शाजापुर में 40.8 डिग्री, उमरिया में 40.5 डिग्री, रतलाम में 40.4 डिग्री और नर्मदापुरम में 40.2 डिग्री रहा। खजुराहो में सबसे ज्यादा 46 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
20 मई को कैसा रहेगा मौसम
20 मई मंगलवार को निवाड़ी, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी में हीट वेव चल सकती हैं। MP के बाकी हिस्से में गरज-चमक, तेज आंधी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इनमें इंदौर, भोपाल, उज्जैन, सागर, रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के जिले शामिल हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
मप्र के टीचर्स ट्रांसफर आवेदन में करना चाहते हैं बदलाव तो जानें एप्लीकेशन अनलॉक करने का तरीका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-Teachers-transfer-Application-Unlock-Process-School-Education-Department.webp)
MP Teachers Transfer Application Unlock: मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में टीचर्स के लिए अपनी इच्छा से ट्रांसफर के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 मई 2025 तय की गई है। अगर टीचर्स अपने ट्रांसफर आवेदन में बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें पहले एप्लीकेशन अनलॉक करना होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने एप्लीकेशल अनलॉक करने की यूजर मैन्युअल जारी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें