MP Weather: मध्यप्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। अब तक 728 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मंडला में सबसे ज्यादा 1067 मिमी बारिश मापी गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को सतना, सीधी, धार, छिंदवाड़ा, भोपाल सहित 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को सिस्टम के एक्टिव होने से 21 और 22 अगस्त को पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
राजधानी भोपाल में सुबह 11 बजे से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं, नर्मदापुरम के तवा डैम का जलस्तर बढ़ जाने से 13 में से 5 गेट 4-4 फीट खोले गए हैं।
आज इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने 20 अगस्त को सतना, पन्ना, बालाघाट, खंडवा और बड़वानी में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बैतूल, नर्मदापुरम, डिंडौरी, कटनी, उमरिया समेत एमपी के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई (MP Weather) है।
21 और 22 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
21 और 22 अगस्त को मौसम विभाग ने मुरैना, ग्वालियर, पन्ना, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी (MP Weather) रहेगी।
भोपाल में तेज बारिश: नर्मदापुरम में तवा डैम के 4-4 फीट खोले 5 गेट, आज 9 जिलों में अलर्ट#Weather #WeatherUpdate #Monsoon #Monsoon2024 #HeavyRain #Narmadapuram #TawaDam https://t.co/6OgVtzPYJi
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 20, 2024
इसलिए एमपी में फिर लौटेगा बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा। मानसून ट्रफ बीकानेर से सीधी होते हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन में मर्ज हो रही है। दूसरे सिस्टम भी एक्टिव हैं। इसके चलते मध्यप्रदेश में बारिश का दौर (MP Weather) लौटेगा।
21 जून को हुई थी मानसून की एंट्री
बता दें कि एमपी में 21 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। अब तक 728 मिमी बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 20 जिलों में 762 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मंडला में सबसे ज्यादा 1067 मिमी पानी गिरा है। इसके बाद सिवनी में 1041.4, भोपाल में 838 मिमी बारिश हो चुकी है। रविवार को सीधी, उमरिया, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, मंडला, रीवा, सतना, सिवनी में बारिश (MP Weather) हुई।