Advertisment

MP Weather Alert : MP बिग ब्रेकिंग, समुद्र की तरह उफान मार रही बड़े तालाब की लहरें, देखते ही देखते डूबा क्रूज, देखें वीडियों

MP Weather Alert : MP बिग ब्रेकिंग, समुद्र की तरह उफान मार रही बड़े तालाब की लहरें, देखते ही देखते डूबा क्रूज, देखें वीडियों mp-weather-alert-mp-big-breaking-big-ponds-waves-are-booming-like-the-sea-pds

author-image
Bansal News
MP Weather Alert : MP बिग ब्रेकिंग, समुद्र की तरह उफान मार रही बड़े तालाब की लहरें, देखते ही देखते डूबा क्रूज, देखें वीडियों

प्रदेश में भारी बारिश से तबाही का आलम दिखाई देने लगा है। जगह-जगह नदीं नाले तूफान पर हैं। बड़े तालाब में पानी उफान मार रहा है। शनिवार रात से जारी बारिश के चलते सभी डेम के गेट खुल गए हैं। इसी के चलते भोपाल के बड़े तालाब में क्रूज डूब गया है। समुद्र की लहरों की भांति तालाब की पानी उफान मार रहा है।

Advertisment

मध्यप्रदेश में शनिवार MP Weather Red Alert रात से भारी बारिश का दौर जारी है। तेज आंधी , तुफान के साथ सर-सर चलती हवाएं लोगों को परेशान किए हैं। हर जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। एमपी में रिकॉर्डतोड़ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया है। इधर राजधानी भोपाल में रात भर से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। कई जगह जलभराव हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। ज्यादातर प्रदेश के सभी डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।

कहां.कहां अलर्ट –

  • एमपी के 3 संभाग और 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
  • 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
  • भोपाल, ग्वालियर,उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट
  • सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में भी रेड अलर्ट
  • रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी
  • बालाघाट, खंडवा, धार, देवास के जिलों में येलो अलर्ट
  • मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें