/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/weather-19.jpg)
भोपाल। मौसम की आंख मिचोली लोगों की MP Weather Alert समझ से परे चल रही है। एक तरफ बादलों का डेरा बारिश के संकेत देता है तो वहीं दोपहर की गर्माहट गर्मी का अहसास कराने लगती है। पर मौसम विभाग की मानें तो आसमान में बादलों का डेरा तो रहेगा लेकिन मौसम में पर्याप्त नमी न होने के कारण बारिश की संभावना कम ही रहेगी।
इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछारें —
पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंशिक बादल तो बनेंगे लेकिन पर्याप्त नमीं न मिलने से बारिश नहीं होने के चांस हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आकलन के मुताबिक शनिवार को प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव, रीवा में दर्ज किया गया। इससे लोग ठंड से परेशान रहे।
इस कारण हो सकती है बारिश —
मौसम विज्ञानियों की मानें तो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक कमजोर आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इस सिस्टम के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी का असर प्रदेश में दिख सकता है। जिससे एमपी के भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा रहे हैं। साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
वातावरण में हल्की ठंडक भी बरकरार
गुरुवार के अधिकतम तापमान 27.7 डिग्रीसे. की तुलना में शुकवार का तापमान 1.3 डिग्रीसे. अधिक रहा। तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 13.4 डिग्रीसे. सामान्य रिकार्ड किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/IMD19-feb-454x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें