/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Weather-Heavy-Rainfall.webp)
MP Weather Heavy Rainfall
हाइलाइट्स
अरब सागर में दो सिस्टम एक्टिव
एमपी में चार दिन बारिश का दौर
18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
MP Weather Heavy Rainfall: मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन 2 सिस्टम एक साथ एक्टिव होने से इसका असर प्रदेश में बदले हुए मौसम के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके चलते अगले 4 दिन तक बारिश, आंधी और गरज-चमक होने के आसार है। वहीं, 29-30 अक्टूबर को उत्तरी-पूर्वी हिस्से के 18 जिलों में तेज भारी बारिश का अलर्ट है।
तापमान में गिरावट
प्रदेश में आंधी-बारिश के चलते राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है। लोगों को सुबह रूमानी सर्दी का अहसास हुआ। इसके कारण लोगों ने गरम पकड़े भी निकाल लिए हैं। उधर, ग्वालियर-चंबल के जिलों बारिश का दौर जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/weather1-222x300.webp)
इसलिए बदला रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में डिप्रेशन (अवदाब) सिस्टम एक्टिव है। इससे एक ट्रफ भी जुड़ी है, जो मध्यप्रदेश के बीचों-बीच तक आ रही है। दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सिस्टम अरब सागर में बना है, जो मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से प्रदेश में अगले चार दिन तक मौसम बदला रहेगा।
ग्वालियर-उज्जैन समेत 13 जिलों में बारिश
सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। श्योपुर में लगातार दूसरे दिन 2.2 इंच पानी गिरा। वहीं, ग्वालियर-उज्जैन सहित 13 जिलों में बारिश हुई। दतिया में लगभग 1 इंच पानी गिरा, जबकि सीधी, ग्वालियर-रतलाम में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई।
टीकमगढ़ में आधा इंच बरसात हुई। इसके अलावा गुना, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो और नौगांव, रीवा, मुरैना, विदिशा, मंदसौर समेत कई जिलों में भी बूंदाबांदी का दौर चला।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weather-2-222x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Weather3-222x300.webp)
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का यलो अलर्ट है। 29 अक्टूबर को उत्तरी और पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है। 30 अक्टूबर को भी पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अक्टूबर में तवा डैम के 3 गेट खुले
तवा डैम में जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सोमवार सुबह 11 बजे से तीन गेट खोलने का निर्णय लिया। इन गेटों को 3-3 फीट की ऊंचाई तक खोला गया, जिससे बांध से 16,070 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
कार्यपालन यंत्री एनके सूर्यवंशी ने बताया कि डैम का वर्तमान जलस्तर 1166.30 फीट है। जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बनी हुई है।
मानसूनी सीजन में तवा डैम के गेट कुल 78 बार खोले गए थे। अब 79वीं बार गेट खोले गए हैं। पिछले साल 2022 में तवा के गेट सबसे ज्यादा 136 बार खोले गए थे। 2023 में सबसे कम 39 बार गेट खोलने पड़े थे।
अफसरों ने बताया कि अक्टूबर में भी कई बार गेट खोले जा चुके हैं। साल 2023 में 1 अक्टूबर को और 2022 में 12 अक्टूबर को गेट खोले गए थे। इस साल भी 2 अक्टूबर तक गेट खुले रहे थे। इस सीजन में तवा डैम के कुल 13 में से केवल सात गेट ही खोले जा सके हैं, जबकि पिछले साल सभी 13 गेट खोले गए थे।
बारिश के बीच किसान खाद के लिए लाइन
सोमवार को शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में किसान बारिश के बीच खाद लेने पहुंचे। बारिश में ही किसान, महिलाएं और बच्चे घंटों लाइन में खड़े होकर खाद का टोकन पाने की उम्मीद में भीगते रहे। इधर, बारिश की वजह से गुना जिले में मक्का की फसल खराब हो गई।
श्योपुर में धान भीगा
श्योपुर में किसानों का कटाई के बाद खुले में रखा धान भीग गया। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ। किलगाबड़ी गांव के किसान बसंत सिंह का खुले में रखा करीब 12 ट्रॉली धान पूरी तरह भीग गया।
ये भी पढ़ें: MP में कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट: वेतन विसंगति दूर करने बनेगा कर्मचारी आयोग, अब सभी भर्तियों के लिए होगी एक परीक्षा
MP Cabinet: रिटायर्ड होने के 10वें महीने से सरकारी आवास का लगेगा 10 गुना किराया, इसके बाद हर महीने 30 टाइम पेनल्टी
Mohan Yadav Cabinet: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्ष्यता में मंगलवार, 27 अक्टूबर को मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। किसानों को उनकी जमीन से बिजली की लाइन बिछाने (निकालने) पर क्षतिपूर्ति राशि अब दोगुनी मिलेगी। वहीं रिटायर्ड कर्मचारियों को अब सरकारी मकान हर हाल में 9 महीने में खाली करने पड़ेगा, वरना भारी भरकम किराया और पेनल्टी वसूली जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ndUxYnEh-MP-Cabinet-Decisions.webp)
चैनल से जुड़ें