हाइलाइट्स
-
मप्र में 5 मई तक बारिश- ओले का दौर रहेगा
-
डिडौरी में झमाझम बारिश की संभावना
-
25 जिलों में मौसम में रहेगा बदलाव
MP Weather Alert: साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में ओले और बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 6 दिनों से प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम में बदलाव आया है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार, 01 मई को डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई, और लगभग 25 जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया। शुक्रवार, 02 मई को पांच जिलों- छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक और हल्की बारिश होने के आसार है।
बारिश का सिलसिला 5 मई तक रहेगा जारी
5 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ जिलों में दिन में गर्मी महसूस होगी, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव आएगा। डिंडौरी में ओले गिरे और कई जिलों में हल्की बारिश हुई।
इसके अलावा, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, पन्ना, शहडोल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, देवास, रतलाम, उज्जैन और राजगढ़ में हल्की गरज के साथ थोड़ी बारिश भी हुई।
उज्जैन समेत 5 जिलों में पारा 43 डिग्री के पार
इधर, मई के पहले ही दिन उज्जैन, शाजापुर, रतलाम, गुना और नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। शाजापुर सबसे गर्म रहा। यहां पारा 43.7 डिग्री सेल्सियस रहा। रतलाम में 43.6 डिग्री, उज्जैन में 43.4 डिग्री और गुना-नरसिंहपुर में 43.2 डिग्री दर्ज किया गया। धार, खरगोन, खंडवा, शिवपुरी, रायसेन, टीकमगढ़, सागर, दमोह, बैतूल, खजुराहो और नर्मदापुरम में पारा 41 डिग्री या इससे अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 42.5 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री, ग्वालियर में 39.6 डिग्री और जबलपुर में 40.2 डिग्री रहा।
जानें, मध्यप्रदेश में 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
2 मई को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। वहीं, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
3 मई को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में ओले गिरने की संभावना है। वहीं जबलपुर, कटनी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा पांढुर्णा में तेज आंधी चलने वाली है। भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी जून में आएंगे भोपाल: जातिगत जनगणना को लेकर करेंगे बड़ा सम्मेलन, जीतू पटवारी ने किया ये ऐलान
4 मई को सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुँच सकती है। वहीं नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल और हरदा में गरज-चमक और बारिश की संभावना है।
5 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य जगहों पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ स्थानों पर गरज-चमक और आंधी चल सकती है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश भी हो सकती है। झाबुआ, अलीराजपुर, धार, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मुस्लिम पुरोहित: हिंदू संगठन जता रहे आपत्ति, लापरवाही का जिम्मेदार कौन ?
Mukhymantri Kanya Vivah Yojana controversy: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (Mukhymantri Kanya Vivah Yojana ) के तहत विवाह सम्मेलन में मुस्लिम शिक्षकों को पुरोहित बना दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से वर-वधू की शादी भी कराई। अब मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…